Placeholder canvas

एशिया में भारत के सबसे अमीर कपल चुने गए रणवीर-दीपिका, दोनों ने मिलकर कमाए 1237 करोड़

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ऐसी है कि लोग इसे जितना रियल लाइफ में प्यार देते हैं उतना ही रील लाइफ में इनका रोमांस पसंद किया जाता है. लेकिन इस सबके साथ ये कपल पैसे कमाने में भी सबसे दमदार साबित हुआ है. इस कपल को साल 2020 में हुई कमाई के अनुसार एशिया का चौथा सबसे अमीर कपल बताया गया है।

ये हैं एशिया के टॉप 3 पावर कपल
इस लिस्ट में टॉप 1 हांगकांग के फेमस एक्टर टोनी लेउंग और कैरिना लाउ, टॉप 2 पर साउथ कोरिया सुपरस्टार रेन और किम ताए-ही और तीसरे नंबर पर सिंगापुर के फैन वोंग और क्रिस्टोफर ली हैं। लेकिन दीपिका-रणवीर ने इस लिस्ट में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह अब जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं उन्हें टॉप 1 तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा। आपको बता दें कि पावर कपल से मतलब उन जोड़ियों में से है जो अपने-अपने काम के जरिए मोटी कमाई करते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर बनती है कपल की कम्बाइन्ड नेटवर्थ, तो आइए जानते हैं कि हमारे देश के पावर कपल लिस्ट में कितने नाम शामिल हैं।

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
साल 2018 में इन दो स्टार ने शादी की थी। फिल्मों के अलावा दोनों ही कई सारे ब्रांड एंडोर्स करते हैं. साथ ही दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी पॉपुलैरिटी से मोटी कमाई करते हैं. दोनों की कम्बाइन्ड नेटवर्थ तकरीबन 1237 करोड़ है। जिसमें दीपिका की 313 करोड़ और रणवीर सिंह की 445 करोड़ की नेटवर्थ शामिल है।