Placeholder canvas

BSF जवानों को रामचरण ने खिलाया स्पेशल खाना,बोले असली हीरो आर्मी के जवान,पत्नी का गुरुद्वारे में लंगर

RRR की सक्सेस के बाद ऐक्टर राम चरण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसएफ कैंप पर सैनिकों के साथ बढ़िया वक्त बिताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण ने उनके लिए स्पेशली खाना बनवाया था। कैंपस में सिपाहियों की कहानियां सुनी। राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। वहीं राम चरण की  वाइफ उपासना ने उनकी तरफ से गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करवाया था। बताया जा रहा है कि यह आयोजन आरआरआर की सफलता के आभार स्वरूप स्वर्ण मंदिर में  करवाया गया था। 


जवानों के साथ गुजारा बढ़िया वक्त

आरआरआर की सफलता के बाद ऐक्टर राम चरण लगातार अपने अच्छे कामों की वजह से सुर्खियों में हैं। अपनी फिल्म RC15 की शूटिंग के लिए वह अमृतसर गए थे। वहां उन्होंने बीएसएफ कैंपस में सिपाहियों के साथ वक्त गुजारा। उन्होंने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा है, खासा, अमृतसर के बीएसएफ कैंपस  में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की कहानियों, बलिदान और समर्पण के साथ प्रेरणा देने वाली दोपहर बिताई।


हैदराबाद से बुलवाया पर्सनल शेफ

इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिकों के लिए राम चरण ने अपना पर्सनल शेफ हैदराबाद से बुलवाया था। बीएसएफ की मेस में शानदार खान और उनके यहां की डिशेज बनाकर सबको खिलाई गईं। जवान राम चरण के साथ वक्त बिताकर काफी खुश हुए। 


पत्नी ने करवाया मंदिर में लंगर

वहीं राम चरण की पत्नी उपासना ने उनकी तरफ से स्वर्ण मंदिर में लंगर करवाया। बता दें कि राम चरण इस वक्त अयप्पा दीक्षा के व्रत का पालन कर रहे हैं। इसमें उन्हें 41 दिन सात्विक जीवन बिताना है। वह काले कपड़े पहने और नंगे पैर ही दिखाई दे रहे हैं। RRR की सक्सेस के बाद वह  क्रू मेंबर्स को सोने का सिक्का और मिठाइयां भी दे चुके हैं