Placeholder canvas

Raju Srivastava: जब पाकिस्तान से राजू श्रीवास्तव को आया था धमकी भरा फोन, जानें क्या था वह किस्सा

Raju Srivastava Die: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया। वे पिछले 40 दिनों से अस्पताल में थे। उनके 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था। बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे।

डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लगातार उनकी स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा था। राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) के यूं अचानक अलविदा कहने से सभी शॉक्ड हैं। बॉलीवुड और टीवी गलियारों में मातम पसरा हुआ है। किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर नम आंखों से फैंस और सेलेब्स कॉमेडियन को याद कर रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

58 साल के राजू श्रीवास्तव मनोरंजन की दुनिया में 1980 से एक्टिव हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान 2005 में आए पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन शो, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें:  नहीं रहा सबको हंसाने वाला, कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का दिल्‍ली एम्‍स में निधन

पाकिस्तान से आया था धमकी भरा फोन

राजू श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ एक किस्सा है। 2010 में राजू श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर खूब मजाक किया करते थे। ऐसे में उन्हें एक बार पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया। फोन पर चेतावनी दी कि वे पाकिस्तान पर मजाक न करें।

गजोधर भैया के नाम से हुए लोकप्रिय

फिल्मी पर्दे पर एक बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और वह बॉलीवुड के जाने-माने सितारों के साथ काम करते हुए शोहरत कमाते गए। स्टैंड-अप कॉमेडियन से राजनेता बने राजू श्रीवास्तव ‘गजोधर भैया’ के नाम से भी बहुत लोकप्रिय हुए।

बड़े सितारों के साथ किया काम

राज श्रीवास्तव ने बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के साथ काम किया है। इनमें कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों शामिल हैं। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ ‘आमदानी अठन्नी खर्चा रुपया’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ आदि जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह भारत और विदेश में भी परफॉर्म कर चुके हैं। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बिग बॉस-3 में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान भी उन्होंने सबको बहुत गुदगुदाया और हंसाया।

10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे

कॉमेडियन को 10 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात से ही उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे थे। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी।

राजू 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे। इसके बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था।

AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था। राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं।

ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ था चेस्ट पेन

राजू ने 2014 में BJP जॉइन की थी। वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में सुबह वर्क आउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे।

बिग बी ने राजू के लिए भेजा था संदेश

अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था। इसमें अमिताभ कह रहे हैं- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहो।” राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।​​​​​​​