PS 1 Brahmastra
PS 1 Brahmastra

PS-1 Box Office: मण‍िरत्‍नम की फिल्‍म ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट-1‘ (Ponniyin Selvan-1) ने इतिहास रच दिया है। यह अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1- श‍िवा‘ (Brahmastra) को पछाड़कर अब 2022 की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिलम बन गई है।

PS-1 को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं और चोल वंश की कहानी पर बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म (Ponniyin Selvan-1) ने वर्ल्‍डवाइड 457 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। हालांकि, देश में कमाई के मामले में यह फिल्‍म अभी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ से पीछे है। 2022 में सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में अभी भी नंबर-1 पर KGF2 है, जबकि दूसरे नंबर पर RRR है।

चियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृषा जैसे दिग्‍गजों से सजी Ponniyin Selvan (PS-1 Box Office) ने 19 दिनों में मंगलवार तक देश में 251.30 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि 19 दिनों में इसका वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 457 करोड़ रुपये है। इसकी तुलना में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर Brahmastra ने देश में 268.56 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। जबकि इसने लाइफटाइम 430 करोड़ रुपये से अध‍िक का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

19 दिनों में सिर्फ तमिल वर्जन से कमाए 207 करोड़

‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ (PS-1 Box Office) ने रिलीज के 19वें दिन मंगलवार को भी देश में 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इसमें सबसे अध‍िक 1.31 करोड़ रुपये की कमाई तमिल वर्जन से हुई है, जबकि हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने महज 18 लाख रुपये कमाए हैं।

19 दिनों में इस फिल्‍म ने देश में सभी 4 भाषाओं में जहां 251.30 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है, वहीं इसमें से सिर्फ तमिल वर्जन में 207.63 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसके अलावा तेलुगू में 14.82 करोड़ रुपये और हिंदी में 21.64 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हुआ है। मलयालम वर्जन से सबसे कम 7.21 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

अभी भी टॉप पर है रॉकी भाई की ‘KGF 2’ का जलवा

हालांकि, यह फिल्‍म अभी इसी साल 2022 में रिलीज यश की ‘KGF 2’ (1231.6 करोड़ रुपये) और एसएस राजामौली की ‘RRR’ (1151 करोड़ रुपये) से बहुत पीछे है। जिस तरह से कमाई हो रही है, ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ (PS-1 Box Office) इन दो फिल्‍मों का रेकॉर्ड नहीं तय तोड़ पाएगी ये भी तय है। वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में भी यह फिल्‍म अभी बहुत पीछे है। इस लिस्‍ट में सबसे टॉप पर आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने वर्ल्‍डवाइड 2023 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍में

  • दंगल– 2023 करोड़ रुपये
  • बाहुबली 2– 1810 करोड़ रुपये
  • केजीएफ 2– 1231.6 करोड़ रुपये
  • आरआरआर– 1151 करोड़ रुपये
  • बजरंगी भाईजान– 910 करोड़ रुपये
  • सीक्रेट सुपरस्‍टार– 858 करोड़ रुपये
  • पीके– 743 करोड़ रुपये
  • 2.0– 648 करोड़ रुपये
  • संजू– 585 करोड़ रुपये
  • सुल्‍तान– 584 करोड़ रुपये
  • टाइगर जिंदा है– 561 करोड़ रुपये
  • पद्मावत– 540 करोड़ रुपये
  • धूम 3– 529 करोड़ रुपये
  • पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन– 457 करोड़ रुपये*
  • वॉर– 451 करोड़ रुपये
  • साहो– 432 करोड़ रुपये
  • ब्रह्मास्‍त्र– 430 करोड़ रुपये

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.