PS 1 Godfather Box Office
PS 1 Godfather Box Office

PS-1: पिछले महीने सिनेमाघरों में साउथ की दो बड़ी फिल्में (Box Office Report) रिलीज हुईं, पहली गॉडफादर (Godfather) और दूसरी पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan)। दोनों ही फिल्में साउथ की सबसे बड़ी फिल्में हैं और इनमें बड़े सुपरस्टार्स भी हैं। इनमें से एक ने फैंस के दिलों में तो अपना जगह बखूबी बनाई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दूसरी ने रेकॉर्डतोड़ कमाई की।

पोन्नियिन सेलवन (PS-1 or Ponniyin Selvan) ने 12 दिनों में 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, गॉडफादर (Godfather) ने शुरुआत तो धीमी की ही, साथ में अब तक की सबसे कम कमाई करनेवाली फिल्म भी बन गई।

‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ बॉक्स-ऑफिस (PS-1 or Ponniyin Selvan) पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस बड़े बजट की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। मूवी मार्केटर्स के अनुसार ये फिल्म इस साल की हिटलिस्ट में एंटर कर जाएगी। यानी कि ये 500 करोड़ से अधिक कमा लेगी। फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

पोन्नियिन सेलवन

  • 12वें दिन देश में कुल कमाई – 3.75 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
  • 12वें दिन हिंदी में कुल कमाई – 45 लाख रुपये
  • 12 दिनों में देश में कुल कमाई – 224.25 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में)
  • 12 दिनों में तमिल में कमाई – 184.06 करोड़ रुपये
  • 12 दिनों में हिंदी में कमाई – 19.05 करोड़ रुपये
  • 12 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन – 413.80 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: Box Office: PS1 की रिकॉर्ड कमाई 400 करोड़ पार, Godfather ने जड़ा शतक, The Ghost भूत की तरह गायब

गॉडफादर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साउथ फिल्म ‘आचार्य’ के बाद फैंस को चिरंजीवी से काफी उम्मीदें थीं। अब उनकी फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) आई, जिसके बाद दर्शकों को एक बार फिर अच्छी फिल्म नहीं मिली। हाल ही में रिलीज़ हुई यह बड़ी एंटरटेनर अच्छी कमाई करने में विफल रही है। फिल्म को मिलने वाले रिस्पॉन्स काफी खराब हैं। रिलीज से पहले ही मेकर्स इसके लिए काफी डरे हुए थे और वैसा ही हुआ भी। अपनी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।

गॉडफादर

  • 7वें दिन कमाई – 1.82 करोड़ रुपये
  • 7वें दिन तेलुगू में कमाई – 1.25 करोड़ रुपये
  • 7वें दिन हिंदी में कमाई – 57 लाख रुपये
  • 7 दिनों में देश में कुल कमाई – 64.86 करोड़ रुपये
  • 7 दिनों में तेलुगू में कमाई – 58.04 करोड़ रुपये
  • 7 दिनों में हिंदी में कमाई – 6.82 करोड़ रुपये
  • 7 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन – 89.16 करोड़ रुपये

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.