पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Pakistani actor Fawad Khan) की ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) की पूरे देश विदेश में काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में कुछ भारतीय फैंस भी फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब है. हालांकि फिल्म को भारत में देख पाना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में इस ऐलान के बीच राजनीति की तलवार आ गई है.

भारत में आने वाली है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (according to media reports) फवाद खान की ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (Fawad Khan’s ‘The Legend of Maula Jatt’) को भारत में रिलीज करने की कवायद जारी है. इस फिल्म की कहानी को वैसे भी लोगों ने बहुत पसंद किया है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म 23 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.

MNS के एक नेता ने दी धमकी

ऐसे में फिल्म के भारत रिलीज की खबर सामने आते ही MNS नेता अमेय खोपकर (MNS leader Amey Khopkar) ने धमकी दे डाली. ऐसे में नेता ने साफ तौर पर कह दिया कि फिल्म को भारत में रिलीज होने नहीं दिया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के भी निर्देश हैं कि फिल्म को कही भी रिलीज ना होने दिया जाए. ऐसे में ट्वीट में लिखा कि फवाद खान के फैंस, देशद्रोही पाकिस्तान में जाकर फिल्म देखें.

फिल्म की कमाई

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt’) पाकिस्तान के इतिहास की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 250 करोड़ रुपए की कमाई की है. 1979 में आई पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ का ये फिल्म रीमेक थी. ऐसे में देखना ये है कि फिल्म का भारत में क्या भविष्य होगा.

क्या इस फिल्म को लेकर भारत की राजनीति में कुछ असर दिखेगा, क्या एमएनएस वाकई इस फिल्म को रोक पाएगा. ये तो आने वाले 23 दिसंबर को ही तस्वीर साफ हो जाएगी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.