cddd
cddd

भारतीय सिनेमा की बहुत कम ऐसी फिल्में हैं जिनकी तैयारी ने बिल्कुल शोर नहीं किया मगर उनकी कामयाबी की गूंज देश के बच्चे-बच्चे ने सुनी. ऋषभ शेट्टी की कांतारा भी ऐसी ही फिल्मों में से एक रही. कम बजट में बनी इस फिल्म की कामयाबी का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा. कमाई हो या पॉपुलैरिटी, इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

आखिरकार OTT पर आ ही गई Kantara

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म थिएटर्स में घमाल मचाने के बाद अब OTT पर रिलीज़ होने जा रही है. सिनेमा प्रेमियों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का काफी समय से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. ये फिल्म 24 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है

कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ से पार रही. फिल्म ने केवल कर्नाटक में 168 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही इसने केजीएफ-2 को भी पीछे छोड़ दिया था. कांतारा कमाई के मामले में इस साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इसने कमाई के मामले में फिल्म विक्रम और ब्रह्मास्त्र को भी टक्कर दी है. विक्रम ने कुल 414 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ब्रह्मास्त्र ने 431 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी खूब लुभाया. सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा’ कर्नाटक रीति-रिवाजों और परंपराओं, किवदंतियों और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है. होम्बाले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘कांतारा’ की ओटीटी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए बताया गया कि यह फिल्म 24 नवंबर 2022 से ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

फिलहाल नहीं होगी हिंदी में रिलीज

वहीं हिंदी पट्टी के दर्शकों को इस फिल्म का ओटीटी पर आनंद लेने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि फिलहाल ये फिल्म अभी मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है. पहले इस फिल्म की ओटीटी रिलीज 4 नवंबर को की जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब काफी इंतजार के बाद आखिरकार ये फिल्म ओटीटी पर 24 नवंबर को रिलीज हो गई।

फिल्म को सिनेमा के सितारों से लेकर फिल्म समीक्षकों तक की सराहना मिली है. फिल्म की सक्सेस पर कांतारा स्टार सप्तमी गौड़ा ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि फिल्म इतनी कामयाब हो गई है. इसके लिए उन्होंने सिनेमा के दर्शकों को धन्यवाद कहा क्योंकि उन्हीं की वजह ये हिट हुई है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.