सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ले रही है. रॉकी भाई यानी यश की आंधी में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स धवस्त हो गए हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह केजीएफ 2 ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली चौथी फिल्म बन गई है.
दुनियाभर में कमा लिए इतने करोड़ रुपये
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और ऐसा करने वाली है ये चौथी भारतीय फिल्म है. ‘बाहुबली-2’, ‘दंगल’ और आरआरआर ‘RRR’ के बाद ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 1000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
इन फिल्मों की रिलीज का भी नहीं पड़ा कोई असर
मालूम हो अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज का भी ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 353. 06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो ईद के मौके पर केजीएफ 2 की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
ओटीटी पर रिलीज होगी KGF 2
गौरतलब है कि ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. N 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं. यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2 Release Date On OTT) एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 मई से स्ट्रीम होगी.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.