Placeholder canvas

KGF Chapter 2 ने 7 दिनों में कमाए 708.30 करोड़, जानिए सबसे ज़्यादा किस भाषा में की कमाई

साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ थिएटर में अपना कमाल दिखा रही है. फिल्म हर भाषा में जबरदस्त कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाने और कुछ पुराने रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म थिएटर में रुकने का नाम नहीं ले रही है.

ऐसा हो भी क्यो नहीं फिल्म की स्टार कास्ट, कहानी, डायलॉग है ही इतनी धांसू. फिल्म ने अपनी मूल भाषा के साथ-साथ सभी भाषाओं में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेकिन हिंदी भाषा में तो फिल्म ने झंडे ही गाड़ दिए. आइए हर भाषा में फिल्म का कलेक्शन जानते हैं.

फिल्म की मूल भाषा कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन

‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज हुई. फिल्म ने रिलीज के छह दिन में अपनी मुल भाषा में 86 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. बुधवार को रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया. कन्नड़ भाषा में फिल्म का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91 करोड़ का है.

तेलुगू भाषा में फिल्म का कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के छह दिन में तेलुगू भाषा में छह दिन में कुल 97 करोड़ का कलेक्शन किया. रिलीज के सातवें दिन भी फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म नें सातवे दिन 4.40 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने तेलुगू भाषा में 101.40 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जबरदस्त बिजनेस किया.

तमिल भाषा में फिल्म का कलेक्शन

फिल्म की रिलीज के शुरूआती छह दिनों में फिल्म ने 47 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया. बुधवार रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने तमिल भाषा में करीब 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिससे तमिल भाषा में फिल्म को टोटल कलेक्शन 52 करोड़ हो गया है.

मलयालम भाषा में फिल्म का कलेक्शन

केजीएफ 2 ने मलयालम भाषा में 35 करोड़ की कमाई की. रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने केरल में 3.50 करोड़ का बिजनेस किया.

हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई

साउथ की फिल्मों ने हिंदी भाषा में लोगों को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ये तो फिल्मों की कमाई को देख कर ही समझा जा सकता है. फिल्म की हिंदी रिलीज ने छह दिन में 238.70 करोड़ का बिजनेस किया. यह अनुमान था कि फिल्म बुधवार को 250 का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म ने इस अनुमान को सच साबित करते हुए 254.20 करोड़ की कमाई कर यह आंकड़ा भी पार कर लिया.

केजीएफ चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1 दिन- 165.37 करोड़

2 दिन- 139.25 करोड़

3 दिन- 115.08 करोड़

4 दिन- 132.13 करोड़

5 दिन- 73.29 करोड़

6 दिन- 51.68 करोड़

7 दिन- 31.50 करोड़

टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 708.30 करोड़