Placeholder canvas

KGF चैप्‍टर 2 ने दूसरे दिन दोपहर तक कमाए 100 Cr. टोटल इनकम 234 Cr. यश की एक्टिंग के दीवाने फैंस

‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस (KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 2) पर गजब की रफ्तार पकड़ी है। गुरुवार, 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने जहां ओपनिंड डे पर देशभर में 134.5 करोड़ रुपये की ग्रॉस और 112.95 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था, वहीं दूसरे दिन भी फिल्‍म ने करीब 100 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। शुक्रवार को फिल्‍म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 45 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले दिन हिंदी वर्जन से 53.95 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

फिल्‍म के बिजनस में हिंदी वर्जन में हल्‍की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा इसलिए भी है कि ओपनिंग डे पर गुरुवार को कई जगह मॉर्निंग शोज भी थे, जो शुक्रवार को नहीं थे। प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है। इस फिल्‍म ने दूसरे दिन हिंदी के बाद सबसे ज्‍यादा कमाई कर्नाटक सर्किट में की है। यहां 19-20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

एक्शन फिल्म ने पहले दिन 134.50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। चार भाषाओं में डब इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह किसी कन्नड़ फिल्म के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ: चैप्टर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

‘केजीएफ 2’ से राजामौली की फिल्म आरआरआर को काफी टक्कर मिल रही है। फिल्म की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में अब तक कुल 243.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़, रविवार को 10.50 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 3 करोड़ की कमाई की है।

‘केजीएफ 2’ से राजामौली की फिल्म आरआरआर को काफी टक्कर मिल रही है। फिल्म की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में अब तक कुल 243.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़, रविवार को 10.50 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 3 करोड़ की कमाई की है।

खबरों के अनुसार, एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिल्म ने बुधवार की रात 9 बजे तक टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की टीम ने फिल्म में हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन को कास्ट किया गया है। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, ईश्वरी राव, राव रमेश जैसे कलाकार भी शामिल हैं। 

फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 50 करोड़ रुपए, 5 दिन में 100 करोड़ रुपए 9 दिन में 150 करोड़ रुपए, 13 दिन में 200 करोड़ रुपए और 17 दिन में 225 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया था। इस तरह से फिल्म ने 243.79 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। 

बता दें कि साल 2018 में केजीएफ: चैप्टर वन रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन कुछ समय के बाद फिल्म को तगड़ी पब्लिसिटी मिली थी। इसकी वजह से फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों में तगड़ा एक्साइटमेंट देखने को मिला था। केजीएफ: चैप्टर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन केजीएफ चैप्टर वन के लाइफटाइम कमाई को भी पछाड़ दिया है। केजीएफ वन का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपए है। फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ ही अब दर्शक केजीएफ: चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे हैं।