Kantara Stars Praise
Kantara Stars Praise

ऋषभ शेट्टी (Rishabh Setty) स्टारर कांतारा (Kantara) हर दिन एक नए रिकार्ड्स बना रही है। फिल्म के डबिंग वर्जन भी काफी अच्छा परफॉरमेंस दिखा रहे हैं। फिल्म ग्लोबली काफी अच्छा बिजनेस (Kantara Box Office) कर रही है और जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

छोटे बजट के बावजूद फिल्म (Kantara) ने इतना बड़ा बिजनेस कर सबको चौंका दिया है। इसके अलावा फिल्म को IMDb पर बेस्ट रेटिंग भी मिली है। कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का रिकार्ड बना दिया है।

जहां यह फिल्म ऑडियंस को बेहद ज्यादा पसंद आ रही है, वही अब फिल्म स्टार (Kantara) भी इसकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में साउथ सुपरस्टार ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

एक्टर धनुष (Dhanush) ने इस फिल्म (Kantara) को लेकर ट्वीट कर इसकी तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’ कांतारा… माइंड ब्लोइंग। इस फिल्म को अवश्य देखें। ऋषभ शेट्टी आपको अपने ऊपर गर्व होना चाहिए। होम्बले फिल्म्स बधाई हो। मर्यादाओं को आगे बढ़ाते रहो। फिल्म के सभी कलाकारों और तकनीशियनयों को एक बड़ा सा हग। भगवान भला करे।’

बाहुबली फिल्म प्रभास (Prabhas) ने इस फिल्म (Kantara) की तारीफ कर लिखा कि, ‘फिल्म कांतारा को दूसरी बार देखा है और इसका अनुभव काफी शानदार रहा है। इस फिल्म का कांसेप्ट बेहतरीन है और क्लाइमैक्स रोमांचक है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है।’

इसके अलावा साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि,’ इस क्लासिक फिल्म को सिनेमाघरों में देखा। यह बेहद ही शानदार फिल्म है और ऋषभ भी बेहद शानदार है।’

https://twitter.com/prashanth_neel/status/1576222528053579777

इतना ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने इस फिल्म (Kantara) को लेकर तारीफों के पुल ही बांध दिए हैं। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर ऋषभ शेट्टी के फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ कर दी है।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

वहीं, अनुष्का शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म देखने का अपना अनुभव व्यक्त किया। अभिनेत्री ने लिखा, ‘आज मैंने कांतारा देखी.. मुझे यह फिल्म पूरी तरह से पसंद आई। इसके हर अभिनेता, निर्माता, तकनीशियनों को बधाई … टीम कांतारा आप सभी अद्भुत थे, और इसके अनुभव के लिए आप सभी का धन्यवाद .. ऋषभ शेट्टी आप अद्भुत थे … प्लीज सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें .. इसे मिस मत करो।’

मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांतारा (Kantara) की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और उन्होंने बिना नाम लिए बड़े बजट की फिल्म बनाने वाले मेकर्स पर भी तंज कसा है। राम गोपाल वर्मा ने कांतारा की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद ऋषभ शेट्टी कांतारा से एक शानदार सीख देने के लिए और इस सीख के लिए पूरी इंडस्ट्री को आपको ट्यूशन फीस देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी फ़िल्म कांतारा (Kantara) की तारीफ में एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा, ‘थियेटर में फ़िल्म देखी ओएमजी क्या कहानी है इमोशन वाइब और दुनिया क्लाइमैक्स के दौरान रोंगटे खड़े हो गए थे शिनेमा की दुनिया द्रष्टा को इस दुनिया में ले जाती है। एक ऐसी दुनिया जिसमें संबंधित हूँ वास्तव में मुझे अपनी जड़ों में वापस ले गया बिना किसी कहानी कहने प्रदर्शन दिल विश्वास और निर्देशन की शानदार प्रतिभा के लिए इसे जरूर देखना चाहिए शिल्पा शेट्टी ने आगे मेकर्स की ओर लीड एक्टर की तारीफ की उन्होंने लिखा वाह ऋषि शेट्टी, ऋषि शेट्टी फ़िल्म आपकी दृढ़ विश्वास और बहुमुखी प्रतिभा को सलाम सक्सेस का आनंद लें।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने भी ‘कांतारा’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उनका हाल देखने लायक था। वो बार-बार फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते नहीं थक रही थीं। कंगना ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘कांतारा’ ऑस्कर में इंडिया की अगली एंट्री होनी चाहिए। जानती हूं कि ये साल खत्म होने वाला है और अभी भी बहुत सी फिल्में आ रही हैं लेकिन भारत की ओर से ऑस्कर में एक सही फिल्म भेजी जानी चाहिए जो ग्लोबली रिप्रेजेंट कर सके। ‘कांतारा’ एक कमाल का एक्सपीरिएंस है।

इसके अलावा बॉलीवुड क्वीन अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म देखकर आईं। एक वीडियो में वो कहती दिखीं कि ‘कांतारा’ देखने के बाद मैं अभी भी कांप रही हूं। एक धमाकेदार एक्सपीरिएंस। ऋषब शेट्टी हैट्स ऑफ टू यू। क्या कमाल की डायरेक्शन, एक्टिंग, स्क्रिप्टिंग अविश्वसनीय।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.