Kantara Box Office Collection
Kantara Box Office Collection

क्या आपने ‘कांतारा’ (Kantara on OTT) का काफी नाम सुना है लेकिन आप थिएटर में यह फिल्म नहीं देख पाए हैं। तो अब आप घर बैठे इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और अब ओटीटी पर यह आज से जारी हो रही है। साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत सभी प्रमुख भाषाओं में रिलीज होगी।

ऋषभ शेट्टी निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म (Kantara on OTT) अपनी अलग स्टोरी लाइन के कारण इन दिनों चर्चित है। कम बजट में बनी यह फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है।​ फिल्म की कमाई अब भी जारी है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

4 भाषाओं में हुई रिलीज

इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है, लेकिन अभी तक इसका हिंदी वर्जन प्रीमियर नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इसका हिंदी वर्जन प्राइम वीडियो पर नहीं आएगा, क्योंकि मेकर्स ने किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिंदी राइट्स बेचे हैं।

‘कांतारा’ मूवी का हिंदी वर्जन थियेटर्स में तो रिलीज हो चुका है, लेकिन इसकी ओटीटी रिलीज (Kantara on OTT) का भी कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स को बेचे हैं।

इसलिए है यह फिल्म खास

‘कांतारा’ कोस्टल एरिया की परम्पराओं को प्रस्तुत करने वाली कहानी है। यही इस फिल्म की सफलता का पहला कारण है। फिल्म में जमीनी स्तर पर संस्कृति और आस्था को दिखाने का प्रयास किया गया था, जो लोगों को पसंद आया। दूसरा इस फिल्म का पिक्चराइजेशन काफी खास रहा। इसके साथ ही ऋषभ और अन्य कलाकारों की शानदार एक्टिंग भी दर्शकों को पूरे टाइम फिल्म से जोड़े रखती है। यानी यह कम्पलीट एंटरटेनमेंट पैकेज, जो एक मैसेज भी देता है।

इस लिस्ट में शुमार हुई ‘कांतारा’

‘कांतारा’ उन कन्नड़ फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है, जिसकी कई ओटीटी रिलीज हैं। इससे पहले 777 Charlie के कन्नड़ वर्जन को वूट सिलेक्ट पर रिलीज किया गया था, लेकिन बाकी के वर्जन अमेजन प्राइम वीडियो पर आए थे। यहां तक कि 777 Charlie का तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम वर्जन, कन्नड़ ओटीटी रिलीज के दो महीने बाद आया था। किच्चा सुदीप की ‘विक्रांत रोणा’ का कन्नड़ वर्जन जी5 पर रिलीज हुआ था, जबकि बाकी सभी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आए थे।

30 सितम्बर को हुई थी रिलीज

फिल्म को रिलीज हुए तीन महीने होने वाले हैं। यह फिल्म पहले कन्नड़ भाषा में 30 सितम्बर को रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी डब वर्जन रिलीज किया गया था। साउथ में तो यह फिल्म कमाई के झंडे गाढ़ ही रही है, हिन्दी बेल्ट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो आंध्र प्रदेश-तेलंगाना- 60 करोड़, उत्तर भारत- 96 करोड़, तमिलनाडु- 12.70 करोड़, केरल-19.20 करोड़ और कर्नाटक- 168.50 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.