Kantara rajnikanth
Kantara rajnikanth

ऋषभ शेट्टी की एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म ‘कांतारा‘ (Kantara) की कहानी ने सभी भारतीय दर्शकों को पूरी तरह से आकर्षित किया है। अपनी शानदार कहानी और शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म दर्शकों और समीक्षकों सभी का दिल जीतने में सफल रही है।

धनुष, प्रभास, और कंगना रणौत जैसी कई हस्तियां भी फिल्म (Kantara) की प्रस्तुति से काफी प्रभावित हुई हैं। अब फिल्म के प्रशंसकों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और यह और कोई नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हैं।

हाल ही में रजनीकांत (Rajinikanth) ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर अपने विचार सबके साथ साझा किए। इतना ही नहीं मेगास्टार ने फिल्म (Kantara) की कहानी से लेकर इसके मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की भी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘जो हमें नहीं पता होता, वह पता होने वाली चीज से ज्यादा बेहतर होता है। होम्बले फिल्म्स सिनेमा में इससे बेहतर कोई नहीं कह सकता था। कांतार ने मुझे गूसबंप्स दिए। एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में ऋषभ शेट्टी को सलाम। भारतीय सिनेमा के इस मास्टरपीस की पूरी टीम को बधाई।’

‘कांतारा’ देश में ही नहीं विदेश में भी धूम मचा रही है। अभी कुछ ही दिनों पहले एलान हुआ था कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में प्रदर्शित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनकर अब विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। अ

पनी संस्कृति और भाषा का प्रतिनिधित्व करने में अत्यंत गर्व का अनुभव करते हुए, वियतनाम में कन्नड़ समुदाय का एक ग्रुप हो ची मिन्ह सिटी में फिल्म की स्क्रीनिंग करने जा रहा है। यह ग्रुप वहां के प्रवासियों और स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष दिन के रूप में 1 नवंबर को ‘कांतारा’ फिल्म की स्क्रीनिंग करेगा। नवंबर के महीने में होने वाले कन्नड़ राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

आपको बता दें यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का लेखन, निर्देशन और निर्माण तीनों ऋषभ शेट्टी द्वारा किया गया है। ‘कांतारा’ एक असाधारण दृश्य वाली फिल्म है, जो कंबाला की पारंपरिक संस्कृति और भूत कोला कला पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित है। कहानी मानव और प्रकृति संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोक कथाओं में गहराई से निहित है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.