Kantara Box Office 2
Kantara Box Office 2

ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara Hindi on OTT) कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। हिंदी में इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म (Kantara Hindi on OTT) साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं, जिसने देश और दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई है और इसे खूब पसंद भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

कांतारा फिल्म के हिंदी वर्जन (Kantara Hindi on OTT) का प्रीमियर 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ थियेटर्स में 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए जल्द ही ये हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन में भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई।

दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म पहले से ही ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, अब इस फिल्म को हिंदी में भी ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो हिंदी समेत दूसरे भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 400 करोड़ का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही 90’s की सुपरहिट Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी पहले ही बता चुके हैं कि वह अपनी फिल्म कांतारा का हिंदी रीमेक नहीं चाहते, उनका कहना है कि उनकी इस ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म को पहले ही हिंदी में डब किया जा चुका है, इसलिए हिंदी रीमेक की कोई संभावना नहीं बनती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म को हिंदी में दोबारा बनाने में कोई दिलचस्पी भी नहीं है। बता दें कि कन्नड़ फिल्म कांतारा को जबरदस्त सफलता तो मिली है, फिल्म का हिंदी वर्जन भी बेहतरीन कारोबार कर कर रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.