Kantara Box Office 1
Kantara Box Office 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्‍म ‘कांतारा’ बॉक्‍स ऑफिस (Kantara Box Office) पर धमाल मचा रही है। एक तरफ जहां इस फिल्‍म ने देश में 276.56 करोड़ रुपये से अध‍िक का कलेक्‍शन कर लिया है, वहीं एक नया अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है।

पौराणिक कथाओं पर आधारित इस कन्‍नड़ फिल्‍म (Kantara Box Office) ने कर्नाटक में 1 करोड़ टिकटें बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। जी हां, यह किसी भी फिल्‍म के लिए एक अनूठा मुकाम है। महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने अकेले कन्‍नड़ वर्जन से 41 दिनों में 151.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्‍म की वर्ल्‍डवाइड कमाई 353 करोड़ रुपये से अध‍िक हो गई है।

Kantara Box Office Collection

‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्‍ट किया है। उन्‍होंने ही फिल्‍म की कहानी भी लिखी है और वही इस फिल्‍म के हीरो भी हैं। यह फिल्‍म 30 सितंबर को कन्‍नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। जबकि हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में इसे 14 अक्‍टूबर को रिलीज किया गया। सभी भाषाओं में 41 दिनों में इस फिल्‍म (Kantara Box Office) ने जहां देश में 276.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जबकि इसकी ग्रॉस कमाई करीब 325 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

‘कांतारा’ ने हिंदी में कमा लिए 68.5 करोड़

‘कांतारा’ ने रिलीज के 41वें दिन जहां बुधवार को कन्‍नड़ में करीब 30 लाख रुपये का बिजनस किया है, वहीं देशभर में 2.30 करोड़ रुपये कमाए। दिलचस्‍प है कि हिंदी वर्जन में फिल्‍म की कमाई इस वक्‍त सबसे बेहतर है। मंगलवार को इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन में 2.6 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि बुधवार को इसने हिंदी में 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। हिंदी वर्जन से ‘कांतारा’ ने 27 दिनों में 68.5 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

कन्‍नड़ फिल्‍मों का भी रहा है बुरा हाल

कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए ‘कातांरा’ की सफलता बहुत मायने रखती है। ऐसा इसलिए कि KGF 2 के बाद फिल्‍मों के लगातार पिटने का दौर वहां भी जारी है। ‘विक्रांत रोणा’ और ‘777 चार्ली’ जैसी बड़ी कन्‍नड़ फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। ऐसे में अब ‘कांतारा’ की सफलता ने इंडस्‍ट्री को नया उत्‍साह दिया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.