Kantara Beats Ram setu Thank God jpg
Kantara Beats Ram setu Thank God jpg

Kantara Beats Ram setu Thank God: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर मुंह के बल गिरी हैं। दिवाली के मौके पर जहां एक तरआफ अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड थी, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय की फिल्म राम सेतु रिलीज हुई थी। लेकिन साउथ की फिल्म कांतारा दोनों ही फिल्मों पर भारी पड़ी है।

फिल्मों का बुरा हाल देखते हुए कई जगहों पर थिएटर्स के मालिकों ने दोनों फिल्मों (Kantara Beats Ram setu Thank God) को रिप्लेस कर दिया। उन जगहों पर थैंक गॉड और राम सेतु को रिप्लेस करके हिंदी भाषा में कांतारा दिखाई जा रही है।

थिएटर ओनर्स ने बढ़ाई कांतारा की स्क्रीन्स

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार कांतारा (Kantara Beats Ram setu Thank God) की लगातार सक्सेस को देखते हुए थिएटर के मालिकों ने थैंक गॉड और राम सेतु के शोज कम कर दिए है। वहीं उन जगहों पर अब कांतारा की शो-केसिंग बढ़ रही है। सोमवार से थैंक गॉड और राम सेतु के शोज में कटौती करते कांतारा को बाकी शो दिए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले वीकेंड ही दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स बेहद खराब रहा है, ऐसे में थिएटर मालिकों को डर हैं कि कहीं वीक डेज हॉल्स खाली ही न रह जाएं।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

फिल्म के हिंदी वर्जन ने कमाए 40 करोड़

बता दें कि 3 हफ्तों में कांतारा के हिंदी वर्जन ने 40 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं अकेले कांतारा के कन्नड़ वर्जन ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। कमाई के मामले में अब तक फिल्म KGF 1 और KGF2 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। महज 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

IMDb पर बेस्ट रेटिंग वाली फिल्म

IMDb पर बेस्ट रेटिंग हासिल करने के मामले में कांतारा अव्वल साबित हुई है। कांतारा ने यहां भी एक रिकार्ड बनाते हुए IMDb पर बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था।

बॉक्स ऑफिस पर बना रही रिकार्ड्स

कांतारा ने हाल में ही KGF-1 को पीछे छोड़ते हुए 280 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसा करने वाली ये कन्नड़ इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। एक छोटे बजट की फिल्म ने इतना बड़ा कलेक्शन करके सभी को चौंका दिया है। कांतारा जब रिलीज हुई थी तो इसकी कमाई की शुरुआत काफी स्लो हुई थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने आगे चलकर कमाई के झंडे गाड़ दिए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.