Kantara 1 1
Kantara 1 1

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांतारा (Kantara) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये आज भी थिएटर्स में धूम मचा रही है। काफी कम बजट में बनी इस फिल्म ने सफलता के नए झंडे गाड़े हैं।

कर्नाटक में एक बड़ी हिट के रूप में उभरी ‘कांतारा’ (Kantara) ने जल्द ही तेलुगु, हिंदी और मलयालम और दुनिया भर में हिट साबित हो गई। अगर आपने फिल्म देखी है तो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते, ‘कांतारा’ के मेकर्स के लिए अब एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई के आकड़े को पार कर लिया है। फिल्म का बजट लगभग 16 करोड़ रुपये है।

फिल्म रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है, जो काफी सराहनीय उपलब्धि है। ‘कांतारा’ (Kantara) एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और अभिनय ऋषभ शेट्टी ने किया है। दुनिया भर में सफलता का नगाड़ा बजाने वाली फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: दमदार लुक में लॉन्च हुई Maruti Eeco की स्पेशल कार, स्टाइलिश कार में कराइए पूरी फैमिली को सैर

फिल्म ने अपने सबसे बड़े बाजार कर्नाटक में 168.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। कांतारा ने केरल (19.2 करोड़ रुपये), उत्तर भारत (96 करोड़ रुपये) और तेलुगु राज्यों (60 करोड़ रुपये) में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं, विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 44 करोड़ रुपये कमाए हैं। तमिलनाडु में इसने 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। Kantara एक एक्शन थ्रिलर है जो भूत कोला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देवता के लिए एक पारंपरिक नृत्य है। फिल्म के स्टारकास्ट में किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कांतारा की मेकिंग केजीएफ फ्रैंचाइजी के बैनर, हम्बेल फिल्म्स के तहत विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है। ऋषभ ने कुछ समय पहले कहा था कि कांतारा का सीक्वल भी आ सकता है क्योंकि इसमें कई सबप्लॉट हैं जो आगे की रिसर्च के लिए आधार बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके प्रीक्वल की भी संभावना है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.