Kantara
Kantara

मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन-1‘ (PS-1) के बाद साउथ फिल्म कांतारा (Kantara) ने भी बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ ली है। यह फिल्म कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है और अब ये हिंदी और तेलुगु सहित पूरी दुनियाभर में छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है।

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी लोक कथाओं से प्रेरित फिल्म (Kantara) दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और यही वजह है कि इंडिया के साथ-साथ ये फिल्म दुनियाभर में भी 150 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ 20 दिनों ही पार कर चुकी है।

दुनियाभर में ‘कांतारा’ का अब तक हुआ है इतना कलेक्शन

कांतारा (Kantara) दुनियाभर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म मिल्खा सिंह की स्पीड की तरह आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तक 161.3 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा कन्नड़ भाषा में भी ‘कांतारा’ जबरदस्त कमाई कर रही है।

इस फिल्म (Kantara) ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तक 104.31 करोड़ की कमाई की। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जिन्होंने भी ये फिल्म देखी, वह इसकी तारीफ करने से बिलकुल भी नहीं चूकें।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘कंतारा’ की जबरदस्त कमाई

कन्नड़ भाषा में भले ही ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और लेकिन ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने हिंदी में जहां 6 दिनों में 13.18 करोड़ का बिजनेस किया, तो वही तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने लगभग 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 134.04 करोड़ की टोटल कमाई कर चुकी है।

आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन करने के अलावा फिल्म में अभिनय भी किया है। 16 करोड़ के बजट में बनी होम्ब्ले प्रोडक्शन की ये फिल्म जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उससे ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि वीकेंड तक ये फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

इस आंकड़े के साथ कांतारा ने सुपरस्टार किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना को मात दे दी है। इस साल जुलाई में रिलीज हुई विक्रांत रोना ने का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158 करोड़ रहा। इसके अलावा 151 करोड़ कमाने वाली दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की फिल्म जेम्स को भी ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा ने पीछे छोड़ दिया है।

ऐसे में कांतारा ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप 3 कन्नड़ फिल्म की सूची में अपनी जगह बनाई है। फिलहाल कांतारा सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 (KGF 2) और केजीएफ 1 से नीचे तीसरे पायदान पर बनी हुई है। बता दें कि केजीएफ 2 ने 1207 और चैप्टर 1 (KGF 1) ने 250 करोड़ की ग्लोबली कमाई की थी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.