बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का फैशन सेंस किसी से छिपा नहीं है। वह अपने हर एक लुक से हमेशा ही इम्प्रेस करती हुई दिखाई देती हैं। उनके बोल्ड आउटफिट्स से लेकर कैजुअल लुक्स भी दिल चुराने वाले होते हैं। हसीना का स्टाइल स्टेटमेंट इतना बढ़िया है, जिसका कोई जवाब नहीं है। फिर चाहे वह पार्टी का कोई लुक हो या फिर किसी इवेंट में उनका अवतार हो।
View this post on Instagram
अदाकारा को उनकी यूनिक च्वॉइसेस के लिए जाना जाता है, जिसे टक्कर देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इस बाला की खास बात यही है कि वह अपने सिंपल लुक को भी अपनी एक्सप्रेशन्स से हॉट बनाना जानती हैं। ऐसा ही कुछ उनके रिसेन्टली सामने आए फोटोशूट में भी देखने को मिल रहा है।
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका हॉट लुक देखते ही बन रहा है। वह क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। हसीना ने अपने इस लुक को बेहद ही सिंपल रखा था, लेकिन फिर भी लाइमलाइट खींचने में कामयाब हो रही थी।
उन्होंने जिस वाइट कलर के टैंक टॉप को पहना था, उसमें राउंड नेकलाइन के साथ उसका पैटर्न स्लीवलेस था। उनका यह निटेड टॉप फ्रंट से थोड़ा हल्का था, जिसमें उनकी लाइनिंग शो होती दिख रही थी।
View this post on Instagram
इस क्रॉप टॉप में जान्हवी अपने साइड कर्व्स को हाईलाइट करती हुई दिख रही थी। उनकी कर्वी फिगर शो होने के साथ उनके टोन्ड ऐब्स भी अच्छे से फ्लॉन्ट होते दिख रहे थे। इस टाइट फिटिंग के टॉप के साथ हसीना ने लाइट ब्लू कलर के डेनिम शॉर्ट्स वेअर किए थे। जान्हवी का यह लुक ऐसा था, जिसे आप शॉपिंग या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।
जान्हवी का फैशन स्टाइल औरों से जुदा है, कम उम्र में जान्हवी बड़ी से बड़ी हिरोइनों को टक्कर देते नज़र आती हैं। जान्हवी के लुक पर उनके फैंस क्रेज़ी हो जाते हैं, पार्टियों की रौनकमेंं जाह्नवी चार चांद लगा देती हैं। बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस के पास कई बड़े असाइंमेंट हैं, जल्द ही जाह्नवी की न्यू फिल्म रिलीज़ को तैयार है।