WAAA
WAAA

Digital Entertainment Industry में वो सीन दर्शाने को लेकर निर्देशकों को बड़े परर्दे की तुलना में काफी छूट मिल जाती है। वेब सीरीज बनाते वक्त उन्हें सेंसरशिप की ज्यादा परवाह नहीं करनी पड़ती है। इसका फायदा सभी डायरेक्टर्स बखूबी उठाते भी हैं।

आज लोग फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें सीन बिना सेंसर किए दर्शाए जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी वेब सीरीज, जिन्होंने इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

1- गंदी बात (Gandi Baat)

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है ALT बालाजी की यह वेब सीरीज गंदी बात, इसके पहले सीज़न से लेकर अब तक के सारे सीज़न हिट रहे हैं। इसके दर्शक हर रात इस वेबसीरीज को यूट्यूब पर सर्च जरूर करते हैं।

2- रागिनी एमएमएस (Ragini MMS )

ALT बालाजी की ही वेब सीरीज रागिनी एमएमएस डरावनी और बोल्ड है। इसमें काफी सीन दर्शाए गए हैं। साथ में ये बेहद डरावनी भी है। साथ ही इसका दूसरा सीजन रागिनी एमएमएस रिटर्न भी आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएगा

3- स्पोटलाईट (Spotlight)
इस वेब सीरीज में ग्लैमर की दुनिया के ब्लैक साइड को दर्शाया गया है। इसे विक्रम भट्ट ने बनाया है, जिसके अब तक सारे सीज़न पसंद किए गए हैं।

4- माया (Maaya)

इसे भी Vikram Bhatt ने ही बनाया है। ये पूरी तरह से बड़े लोगों के लिए देखने वाली वेब सीरीज़ है, जिसमें दृश्यों की कई ढंग से शूट किया गया है। ये सीरीज विक्रम के यूट्यूब चैनल ‘वीबी ऑन द वेब’ पर उपलब्ध है।

5- ट्विस्टेड (Twisted)

इसे भी विक्रम भट्ट ने ही बनाया है। इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं, जिसे आप ‘वीबी ऑन द वेब’ पर देख सकते हैं। इसकी कहानी कई लोगों को अपना दिवाना बना चुकी है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.