क्रिकेट स्टार्स को भले ही कुछ देशों में सुपरस्टार्स और भगवान का दर्जा दिया जाता हो लेकिन होते तो वे भी इंसान ही हैं और इंसानों की तरह ही इन क्रिकेटर्स की जिंदगी में भी ऐसा मुश्किल वक्त आता है जब उन्हें अपने सामने मौत दिखाई देने लगती है। जानते हैं ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में, जिन्होंने मौत को काफी करीब से देखा है।
इंग्लैंड के महान क्रिकेटर इयान बॉथम ने बीफी क्रिकेट टेल्स में बताया है कि कैसे एक दौर में सौरव गांगुली को लगा था कि वे बच नहीं पाएंगे। दरअसल गांगुली के सामने इंग्लैंड के कुछ शराबी टीनेजर्स बदतमीजी कर रहे थे।
इसके बाद गांगुली और इन लोगों की बहस हो गई थी। गांगुली ने इनमें से एक शख्स को धक्का दे दिया था जिसके बाद वहां मौजूद एक और लड़के ने गन निकाल कर गांगुली के सर पर तान दी थी। गांगुली के होश फाख्ता हो गए थे हालांकि उनके एक दोस्त ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया था।
न्यूजीलैंड के ओपनर जेसी राइडर अपने करियर के अच्छे दौर में थे जब एक बार फाइट में उन्हें बुरी तरह पीट दिया गया था। हालात ऐसे हो गए थे कि राइडर कोमा में चले गए थे और इसके चलते उनका क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया था। हालांकि राइडर इस बात के शुक्रगुजार हैं कि उनकी जान बच गई क्योंकि वे एक दौर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। पूरन की कार को पीछे से आती एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद पूरन की हालत काफी बिगड़ गई थी। हालांकि डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत के बाद पूरन की जान बच गई थी और फिलहाल वे आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.