पुष्पा द राइज फिल्म करने के बाद अल्लू अर्जुन ने पैन इंडिया पहचान स्थापित की है. फिल्म की सफलता ने उनकी फैन फाॅलोइंग में इजाफा करने के साथ उन्हें नेशनल स्टार भी बना दिया है. इस फिल्म के लिए लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया और लगता है कि अल्लू अर्जून अपने फैंस और उनके प्यार को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते हैं.
वे नहीं चाहते कि उनके किसी भी फैसले से फैंस में नाराजगी हो. इसलिए हाल ही में उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे उनके फैंस उन पर प्राउड फील करेंगे. आइये जानते हैं क्या है वो फैसला?
मोटी रकम के बावजूद मना किया पान मसाला का ऐड
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक नेशनल पान मसाला ब्रांड ने अल्लू अर्जुन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाने के लिए सम्पर्क किया था. इसके लिए कम्पनी ने उन्हें एक भारी रकम पेमेंट करने का भी ऑफर दिया था. लेकिन पुष्पा स्टार ने उन्हें विनम्रता के साथ मना कर दिया.
बताया जा रहा है कि पान मसाला का कमर्शियल ऐड करने के लिए वे बिलकुल भी तैयार नहीं थे, क्योंकि वे अपने फैंस को किसी भी तरह मिसगाइड या हानि नहीं पहुंचाना चाहते हैं.
क्या है मना करने की असली वजह?
मीडिया के हवाले से पता चला है कि अल्लू अर्जुन शुरू से ही एक खास पाॅलिसी के तहत अपने कर्मशियल ऐड चुनते आए हैं. चाहे कितना भी बड़ा ब्रांड हो या कितनी भी मोटी रकम हो, जिस ब्रांड में उन्हें विश्वास नहीं होता या हानी पहुँचाने वाला होता है, उसे वे एंडोर्स नहीं करते हैं.
अल्लू अर्जुन खुद भी तम्बाकू का सेवन नहीं करते और वे नहीं चाहते कि कोई उन्हें देखकर तम्बाकू खाने के लिए इंस्पायर हो जाए. कुल मिलाकर कहें तो ये उनके सिद्धांतों के खिलाफ था, इसलिए उन्होंने मोटी रकम होने के बावजूद पान मसाला जैसे ब्रांड को एंडोर्स करने से मना कर दिया.
फैंस कर रहे हैं तारीफ
अल्लू अर्जुन के इस फैसले से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वे अपने फेवरेट स्टार के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके अनुसार एक सेलिब्रिटी को इसी तरह से सोच समझकर फैसला लेना चाहिए, जिससे समाज को नुकसान नहीं हो.
अक्षय कुमार हाल ही में जुड़े थे विमल से
एक तरफ साउथ सुपरस्टार ने अपने सिद्धांतों के कारण तम्बाकू का एड करने से मना किया है. वहीं दूसरी तरफ बाॅलीवुड में तम्बाकू का प्रचार करने वाले सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट में नया नाम खिलाड़ी अक्षय कुमार के तौर पर जुड़ा है.
उन्होंने पान मसाला कम्पनी ‘विमल’ का ऐड करने के लिए नया काॅन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. उनसे पहले अजय देवगन और शाहरुख खान इस ब्रांड को एंडोर्स करते आये हैं. वहीं सलमान खान ‘राजश्री’ पान मसाला का ऐड करते हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.