Disha Salian
Disha Salian

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की दो साल पहले मौत हो गई थी। दिशा सालियान ने मुंबई के मलाड की एक ऊंची बिल्डिंग से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। लेकिन न तो दिशा के परिवार वाले यह मानने को तैयार थे और न ही वो लोग, जो दिशा को करीब से जानते थे।

हर किसी के मन में सवाल था कि आखिर दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ क्या हुआ था? क्या दिशा सालियान ने आत्महत्या की? या उनकी मौत के पीछे कोई साजिश रची गई थी? दिशा सालियान की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अब हो गया है।

CBI ने अपनी जांच में Disha Salian की मौत को एक दुर्घटना बताया है। सीबीआई का कहना है कि दिशा सालियान की मौत नशे में संतुलन खोकर बिल्डिंग से नीचे गिरने के कारण हुई। इससे यह भी साफ हो गया है कि दिशा सालियान और Sushant Singh Rajput की मौत के बीच किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।

दिशा सालियान की मौत को बताया जा रहा था हत्या

दरअसल दिशा सालियान की मौत के कुछ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 में हुई और सुशांत 14 जून 2020 में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। दोनों की मौत कुछ ही दिनों के अंतराल पर हुई थी, इसी वजह से दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही थी। दिशा सालियान की मौत पर काफी बवाल हुआ था। दिशा के घरवालों ने इस केस में जांच की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने तब इसे आत्महत्या का मामला बताकर केस बंद कर दिया था।

दिशा और सुशांत की मौत का आपस में कोई कनेक्शन नहीं

वहीं, सीबीआई ने दिशा सालियान की मौत मामले में अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया था, बल्कि इसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले मामले से जोड़कर केस की जांच की गई। लेकिन अब सीबीआई ने जो निष्कर्ष दिया है, उससे साफ है कि सुशांत और दिशा के केस का आपस में कुछ लेना-देना नहीं।

दिशा के माता-पिता ने लगाया था यह आरोप

वहीं कुछ महीने पहले दिशा सालियान के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की मौत के नाम पर अभी भी राजनीति हो रही है और कुछ नेता दिशा की मौत संबंधी परिस्थितियों पर सवाल उठा रहे हैं। इससे उनकी बेटी की छवि खराब हो रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने उस पार्टी की रिकॉर्डिंग और चश्मदीदों के बयानों की जांच की थी, जिसमें दिशा सालियान मौजूद थीं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.