Placeholder canvas

Brahmastra Collection: कमाई के मामले में भी ‘ब्रह्मास्त्र’ साबित हुई रणबीर आलिया की फिल्म, कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Brahmastra Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेहतर प्रदर्शन दूसरे हफ्ते भी जारी है। वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा और रविवार को फिल्म के एडवांस बुकिंग को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते भी दमदार कमाई करने वाली है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के जिक्र पर भड़के अग्निहोत्री

फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलेक्शन (Brahmastra Collection) को पीछे छोड़ दिया है। जिसके बाद अग्निहोत्री ने ट्विटर पर बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें इस रेस से बाहर रखा जाए।

ये भी पढ़ें : नहीं रहा सबको हंसाने वाला, कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का दिल्‍ली एम्‍स में निधन

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की कमाई से जुड़ी खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,”मुझे नहीं पता कि इसने द कश्मीर फाइल्स को कैसे पछाड़ दिया। छड़ी से, रॉड से, हॉकी से या AK-47 या पत्थर से। या फिर पेड पीआर या इन्फ्लुएंसर की मदद से। बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे से टक्कर देने दो। हमें अकेला छोड़ दो। मैं इस बेकार की दौड़ में नहीं हूं। धन्यवाद’। #नॉटबॉलीवुड।

Brahmastra Collection: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र का नाम 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में शामिल हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ का कलेक्शन (Brahmastra Collection) कर लिया है। जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 340 करोड़ की कमाई की थी। जिसे देखते हुए ये फिल्म कमाई के मामले में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से आगे निकल चुकी है।

डोमेस्टिक बिजनेस की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के दसवें दिन लगभग 16.25- 17.25 करोड़ की कमाई (Brahmastra Collection) की है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 209-210 करोड़ का हो गई है। अब इस हफ्ते की एडवांस बुकिंग के बाद फिल्म के 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म की कमाई

ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई (Brahmastra Collection) में इजाफा हुआ और 42.41 करोड़ रुपये कमाते हुए सैकेंड डे की एंडिंग हुई। फिल्म ने तीसरे दिन 45.66 करोड़ रुपये, चौथे दिन 16.5 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 12.68 करोड़ रुपये, छठे दिन 10.58 करोड़ रुपये. सातवें दिन 9.2 करोड़ रुपये, आठवें दिन 10.6 करोड़ रुपये और नवें दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।