Placeholder canvas

Brahmastra Box Office: मंगलवार को कम हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई, 5वें दिन बटोरे सिर्फ इतने करोड़

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Box Office) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया।

इस फिल्म (Brahmastra Box Office) ने अपने पहले वीकएंड पर ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, दुनिया भर में भी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ का डंका बज रहा है। लेकिन अब वीकएंड के बाद इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को इस फिल्म की कमाई में 63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और इसी क्रम में मंगलवार यानी अपने पांचवें दिन भी इस फिल्म ने खराब कमाई की है।

मंगलवार की कमाई

दरअसल, वीकएंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Box Office) का कलेक्शन सोमवार को धड़ाम से गिर गया। सोमवार को इस फिल्म ने महज 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म को मंडे टेस्ट में पास कहा गया। वहीं, इस फिल्म ने मंगलवार को सोमवार से भी कम कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अपने पांचवें दिन महज 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन ने फिल्म के भविष्य पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

ऐसा रहा ‘ब्रह्मास्त्र’ का वीकएंड

‘ब्रह्मास्त्र’ ने अपने आपनिंग डे पर धमाल मचाते हुए 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन में उछाल आया। फिल्म ने शनिवार यानी अपने दूसरे दिन 42.41 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। रणबीर-आलिया का जादू इस कदर चला कि फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और इसने रविवार को 45.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

यहां देखें पूरा कलेक्शन

     डे                    कलेक्शन

पहला शुक्रवार       36.42 करोड़ रुपये
पहला शनिवार       42.41 करोड़ रुपये
पहला रविवार        45.66 करोड़ रुपये
पहला सोमवार       16.5 करोड़ रुपये
पहला मंगलवार      14.00 करोड़ रुपये
कुल                  154.99 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड पर भी छाई फिल्म

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 410 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, जिस वजह से इस फिल्म का कलेक्शन भी हाई होना जरूरी है और यह फिल्म भारत के बाहर भी धांसू कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने महज चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 240 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी महज चार दिनों में इस फिल्म ने अपने बजट की आधी लागत निकाल ली है।