Box Office 3
Box Office 3

बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भले ही हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार की फिल्में राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) लगी हों, लेकिन अभी भी टिकट खिड़की पर राज कांतारा (Kantara) का ही चल रहा है। राम सेतु और थैंक गॉड को सिनेमाघरों में रिलीज हुए महज तीन दिन का ही समय हुआ है और अभी से इन दोनों फिल्मों की हालत खराब है।

वहीं हर हर महादेव की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं है। इसी बीच गुरुवार को इन फिल्मों के कलेक्शन (Box Office) आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि बीते दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Box Office: राम सेतु

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्मों का सभी को इंतजार रहता है, लेकिन इस साल अक्षय कुमार दर्शकों का कुछ खास मनोरंजन नहीं कर पाए हैं। राम सेतु (Ram Setu) से भी फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन अक्षय कुमार यहां भी फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। ‘राम सेतु’ ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपनी शुरुआत की थी।

दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और इसने 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसमें और भी कमी आई है।शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 34.45 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

थैंक गॉड

अजय देवगन काफी दिनों के बाद सिनेमाघरों में वापस आए हैं। इस फिल्म (Thank God) में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। अब अजय भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम होते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन की थैंक गॉड को भी रिलीज हुए तीन दिनों का वक्त बीत गया है। लेकिन अजय देवगन की इस फैमिली एंटरटेनर की कमाई का ग्राफ दिन-ब-दिन गिरता ही जा रहा है।

पहले दिन महज 8.1 करोड़ रुपये का कारोबार वाली यह फिल्म दूसरे दिन से ही सुस्त होने लगी थी। बुधवार को फिल्म ने 25 प्रतिशत गिरावट के साथ सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। गुरुवार को फिल्म ने केवल 4 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: TATA Sumo: सड़कों पर फिर दौड़ेगा छोटा हाथी, धांसू लुक और दमदार इंजन के साथ सिर्फ 6.3 लाख होगी कीमत

हर हर महादेव

शरद केलकर की फिल्म हर हर महादेव को भी सिनेमाघरों में तीन दिन हो चुके हैं। इस फिल्म का ग्राफ भी दिन-ब-दिन लगातार गिरता जा रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर दो करोड़ रुपये तक का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

इस फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो गुरुवार को इसकी कमाई बेहद निराशाजनक रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तीसरे दिन इस फिल्म ने महज 90 लाख का आंकड़ा छुआ है। हर हर महादेव की कुल कमाई अब 4.07 करोड़ रुपये हो गई है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.