PS 1 Godfather Box Office
PS 1 Godfather Box Office

PS-1 Box Office: बॉक्‍स ऑफिस पर मण‍िरत्‍नम की पीरियड ड्रामा फिल्‍म ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ (Ponniyin Selvan-1) का जादू दूसरे वीकेंड के बाद भी बरकरार है। च‍ियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृषा की इस फिल्‍म ने 10 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 401 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है।

यही नहीं, 10वें दिन भी इस फिल्‍म ने टिकट ख‍िड़की पर मौजूद किसी भी फिल्‍म से ज्‍यादा कमाई की है। PS1 ने रविवार को देशभर में 15.95 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि मेगास्‍टार चिरंजीवी की मूल रूप से तेलुगू में बनी फिल्‍म ‘गॉडफादर‘ (Godfather Box Office) ने अपने पहले वीकेंड में 5वें दिन 9.4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

इन दोनों ही फिल्‍मों को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा‘ (Vikram Vedha Box Office) से कड़ी टक्‍कर मिल रही है। रविवार को ‘विक्रम वेधा’ ने 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। जबकि नागार्जुन की तेलुगू फिल्‍म ‘द घोस्‍ट’ की हालत बहुत ही खराब है। इस फिल्‍म ने पहले रविवार को महज 80 लाख रुपये का बिजनस किया है।

चोल राजवंश की कहानी पर आधारित PS-1 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 10 दिन बाद अब इस फिल्‍म की कुल कमाई देश में 216.35 करोड़ रुपये है। इसमें से सबसे अध‍िक 176.95 करोड़ रुपये की कमाई तमिल वर्जन से हुई है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

Godfather की रिलीज के कारण तेलुगू फिल्‍म के बिजनस में थोड़ी गिरावट आई है। बावजूद इसके इसने 10 दिन में तेलुगू वर्जन से 14.35 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। जबकि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बावजूद Box Office पर हिंदी वर्जन में फिल्‍म का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। हिंदी वर्जन से 10 दिनों में 18.70 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हुआ है।

वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ ने 10 दिनों में 401 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। देश में जहां फिल्‍म का ग्रॉस कलेक्‍शन 253.80 करोड़ रुपये है, व‍िदेशों में इस फिल्‍म ने रविवार तक 147.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। रविवार को भी सिनेमाघरों में इस फिल्‍म के लिए दर्शकों की अच्‍छी खासी भीड़ नजर आई। तमिल वर्जन में रविवार को ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 70.20 परसेंट थी।

यह भी पढ़ें: दुनिया पर राज करने की तैयारी में Mukesh Ambani, इस देश में बना रहे अपना फैमिली ऑफिस

‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (10 दिनों में)

  • वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन – 401.00 करोड़ रुपये
  • देश में ग्रॉस कलेक्‍शन – 253.80 करोड़ रुपये
  • देश में नेट कलेक्‍शन – 216.53 करोड़ रुपये
  • तमिल में नेट कलेक्‍शन – 176.95 करोड़ रुपये
  • हिंदी में नेट कलेक्‍शन – 18.70 करोड़ रुपये
  • तेलुगू में नेट कलेक्‍शन – 14.35 करोड़ रुपये
  • मलयालम में नेट कलेक्‍शन – 6.35 करोड़ रुपये

दूसरी ओर, चिरंजीवी और सलमान खान स्‍टारर ‘गॉडफादर’ को पांच दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला है। 5वें दिन इस फिल्‍म ने देशभर में 9.4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से सबसे अध‍िक 7.85 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है, जबकि हिंदी वर्जन से 1.55 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में 5 दिनों पहला शतक जड़ दिया है। रविवार तक फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 125.97 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। देश में फिल्‍म का नेट कलेक्‍शन पांच दिनों में 60.28 करोड़ रुपये है।

‘गॉडफादर’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (5 दिनों में)

  • वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन – 125.97 करोड़ रुपये
  • देश में ग्रॉस कलेक्‍शन – 70.77 करोड़ रुपये
  • देश में नेट कलेक्‍शन – 60.28 करोड़ रुपये
  • तेलुगू में नेट कलेक्‍शन – 54.68 करोड़ रुपये
  • हिंदी में नेट कलेक्‍शन – 5.60 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

The Ghost का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

इन दोनों फिल्‍मों से इतर नागार्जुन की फिल्‍म ‘द घोस्‍ट‘ की हालत बहुत बुरी है। इस फिल्‍म ने अपने पहले वीकेंड में पांच दिनों में महज 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। रविवार को फिल्‍म की कमाई महज 80 लाख रुपये है। ‘गॉडफादर’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर भी महज 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्‍म को दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। रविवार को छुट्टी के बावजूद सिनेमाघरों में 100 में से महज 18 सीटों पर ही दर्शक नजर आए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.