Placeholder canvas

‘बेशरम रंग’ पर भड़के परमहंस आचार्य, बोले-अभी पोस्टर जलाया, सामने आया तो जिंदा शाहरुख जलाएंगे

बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ को लेकर लगातार संत समाज विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने भी मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने पठान फिल्म में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है. इसके लेकर लगातार हमारे सनातन धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं. आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है. अगर फिल्म जिहादी शाहरुख खान मुझे मिल गया तो उसे जिंदा जला दूंगा.

 

reeeeeeee

इतना ही नहीं, परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि अगर सिनेमाघरों में पठान फिल्म चली तो उसे आग के हवाले कर देंगे. जला देंगे. अभी हमने सिर्फ शाहरुख खान के पोस्टर ही जलाए हैं. अगर शाहरुख खान मिले तो उसे जिंदा जला दूंगा.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि शाहरुख खान की इस पठान फिल्म का सभी को बहिष्कार करना चाहिए. आपको बता दें कि इनसे पहले फिल्म को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास भी विरोध जता चुके हैं.

 

OLLL 2

पोशाक के रंग पर आपत्ति जताई

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पहले ही इस बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा परिधान और कुछ दृश्यों पर आपत्ति जता चुका है. उन्होंने तत्काल सुधार की मांग की है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन विहिप ने पादुकोण की पोशाक के रंग पर अप्रसन्नता जतायी. संगठन ने ‘बेशर्म रंग’ गीत के शीर्षक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज ऐसी फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

 

weee

फिल्म के गीत को लेकर मुंबई में FIR

मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली है, जिसमें शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म पठान के गीत बेशरम रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.

 

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को फिल्म के निर्माता, निर्देशक और मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है,

जिसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर भगवा रंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.