IMG 20221008 134140 800 x 400 pixel
IMG 20221008 134140 800 x 400 pixel

भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा (Bhojpuri Actress Sahar afsha) के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी सहर ने इस्लाम के लिए शोबिज को छोड़ने का फैसला किया है।

सहर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिस में उन्होंने बताया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह रही है और उम्मीद करती हैं कि उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए पहचाना जाए। बता दें कि इससे पहले सना खान (Sana Khan) और जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी इस्लाम के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।

अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं…
सहर अफशा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसे उन्होंने तीन भाषाओं में साझा किया है। सहर ने हिंग्लिश, इंग्लिश और उर्दू में नोट शेयर किया है। सहर ने अपने नोट में लिखा, ‘मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा।

इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’

आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए…
सहर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलश में भी मुबतला रही, क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं तसवर नहीं की थी। बस इत्तेफाक से ही अब इंडस्ट्री मैं आगे और आगे बढ़ती गई, लेकिन अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है।

अगली जिंदगी इंशाल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है।आप सबकी दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए, उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए।’

सना खान ने किया रिएक्ट

सहर अफशा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस रहीं सना खान ने भी कमेंट किया है। सहर के पोस्ट पर सना ने लिखा, ‘माशाअल्लाह मेरी बहन मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हें हर कदम पर इस्तेकमाह दे।

तुम और भी लोगों को प्रेरित करो और इंसानियत के लिए जरिया ए खेर बनो।’ सना खान के कमेंट और सहर अफशा के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग जहां इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल कर रहे हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.