भारत में फिल्म अवतार-2 ने मचाई गदर, सिर्फ 48 घंटे में कमाए 150 करोड़

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए है। दुनियाभर में इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन इसकी कमाई लगातार जारी है। आइये जानते हैं अबतक इस फिल्म ने कितने करोड़ रुपये का करोबार कर चुकी है।

 

2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद ऑडियंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसे आखिरकार मेकर्स ने 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज कर दिया। पहले पार्ट की तरह ही सीक्वल को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है।

 

ओपनिंग डे से लेकर अभी तक इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है। अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी भाषा में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अपनी छाप छोड़ रही है।

 

‘अवतार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रुपये रहा।

 

 

अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘अवतार 2’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 147.30 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

 

‘अवतार 2’ की लागत

Avatar The Way Of Water को दर्शकों से जिस तरह प्यार मिल रहा है, इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

वहीं अगर फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस धमाल मचाते रहेगी तो ये दूसरे वीकेंड तक कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है। आपको बता दें कि ‘अवतार 2’ की लागत 250 मिलियन डॉलर यानी 2000 करोड़ रुपये है। अब देखना ये होगा कि दर्शकों से फिल्म को आगे कितना प्यार मिलता है।