IMG 27042022 093847 800 x 400 pixel
IMG 27042022 093847 800 x 400 pixel

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) जैसे-जैसे अपने फिनाले के दिनों की ओर बढ़ रहा है हर दिन शो में कुछ नया ही देखने को मिल रहा है, जो काफी धमाकेगार है. ऐसे में शो में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट अपना-अना बेस्ट देने में लगे हैं. साथ ही मौका मिलवने पर एक दूसरे का पत्ता काटने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी बीच जलि अरोड़ा और आज़मा फलाह की जबरदस्त फाइट ने सभी का ध्यान अपनी और खिंचने का काम किया.
दरअसल, बीते दिन शो के कंटेस्टेंट यानी जेल के ‘कैदियों’ को एक टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें एक कैदी का नाम लेना था और बताना था कि वो उससे बेहतर क्यों हैं और वो क्यों उसे लॉक करना चाहते हैं?. इस टास्क में जिस कंटेस्टेंट का नाम सबसे ज्यादा लिया जाएगा वो लॉक हो जाएगा. साथ ही उसे ख़ुद को एविक्शन से बचाने का कोई मौका भी नहीं दिया जाएगा. इसी टास्क के दौरान अंजलि ने अज़मा का नाम लिया. इतना ही नहीं उन्होंने आजमा को काफी कुछ सुनाया भी.

अंजलि ने आजमा को गटर, बदतमीज और बकवास जैसी कई बाते कहीं, जिसके बाद आजमा का भी पारा हाई हो गया और उन्होंने भी पलटकर कर अंजलि को काफी खरी-खोटी सुना दी. अज़मा ने कहा कि ‘वो उनसे अच्छी हैं कम से कम लड़के को पटाने के लिए उनके कपड़े नहीं धोतीं’. आजमा इतने पर ही नहीं रुकती वो आगे कहती हैं कि ‘जाओ जाकर मुनव्वर के हाथों और पैरों की मसाज करो ताकी वो आसानी से फिनाले में पहुंच सके. तुम उसे मसाज देकर फिनाले के लिए तैयार कर रही हो. तुम घटिया हो मुनव्वर के अंडरवियर ही धोती रहो’.

बता दें कि इस टास्क में ज्यादातर कंटेस्टेंट ने अज़मा का ही नाम लिया था. केवल पायल रोहतगी थीं जिन्होंने प्रिंस नरूला का नाम लिया था. इसी के साथ अज़मा इस हफ्ते के लिए लॉक हो गई हैं और वो खुद को एविक्शन से बचाने में भी असमर्थ हो चुकी हैं. पिछले हफ्ते अज़मा, जीशान खान संग झगड़े को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अजमा ने जीशान की गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ बातें कही थीं जो एक्टर को पसंद नहीं आई थी जिसके बाद जीशान ने अज़मा के साथ हाथापाई कर दी थी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.