आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियां गुपचुप ही सही लेकिन चल जरूर रही है. महेश भट्ट से लेकर नीतू कपूर तक और आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर तक सभी ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कपूर हाउस में जो हलचल हो रही है उससे साफ है कि शहनाई बजने में अब कोई देर नहीं है. शादी को लेकर रह रहकर खबरें आ रही हैं. नए नए अपडेट्स सुनने को मिल रहे हैं. और अब रणबीर कपूर के घर डीजाइनर कपड़े पहुंचना भी शुरू हो गए हैं.
सोमवार को एक कार मे सब्यसाची के बड़े बड़े थैले लेकर एक शख्स रणबीर कपूर के घर पर पहुंचा और ये वीडियो कैप्चर करने के लिए मीडिया कर्मियों की होड़ सी लग गई. तस्वीरें कैमरों में कैद हो गई जिससे एक बात तो साफ है कि शादी में डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने जाएंगे. जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर गोल्डेन शेरवानी और आलिया सुर्ख लहंगा पहने नज़र आ सकती हैं.
शुरू हुईं तैयारियां
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी 17 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आरके स्टूडियो में सात फेरे लेने वाले हैं। इसी के साथ शादी की डेट को लेकर भी काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। सामने आ रही नई अपडेट के मुताबिक इनकी शादी 14 अप्रैल को होनी है। इन सबके बीच वेडिंग वेन्यू आरके स्टूडियो में तैयारियां जोरो शोरों से शुरू हो चुकी है और पूरे एरिया को खूबसूरत लाइट और झालरों से सजा दिया गया है। वहीं आलिया-रणबीर के वेडिंग वेन्यू वास्तु (रणवीर का घर) को भी सजा दिया गया है। आरके स्टूडियो का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.