Placeholder canvas

एक्टर फरहान ने बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप होने पर कही बड़ी बात

बॉलीवुड के लिए साल 2022 अब तक अच्छा नहीं रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा इस साल कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक इस साल लोगों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुए हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर खुलकर अपनी राय रखी है। 

एक इंटरव्यू के दौरान फरहान ने कहा कि बीते कुछ समय से लोगों ने दूसरी भाषा के कंटेंट देखने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर ही कंटेंट बनाना होगा तभी कुछ बात बन सकेगी। एक्टर ने कहा, ‘अपनी भाषा से हर कोई भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है। कई बार एक शब्द से ही सारी भावनाएं व्यक्त हो जाती हैं लेकिन डब की हुई फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता कई बार भावनाएं बदल जाती हैं।’

इस बातचीत में एक्टर ने आगे कहा, ‘लोग अंग्रेजी में बने कंटेंट बिलकुल देख सकते हैं। हमेंं अब इस बैरियर को तोड़ना होगा।  हमें अब ऐसा कंटेंट तैयार करना होगा जो किसी भी भाषा में वहीं भावनाएं व्यक्त कर सके।’  उन्होंने आगे बताया कि अब हमें अवेंजर्स वाला तरीका अपना होगा। फरहान ने बताया कि ये फिल्में भले ही अंग्रेजी भाषा में थी लेकिन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इसका कंटेंट ही कुछ ऐसा था। हमें भी पहले ऐसे ही कंटेंट पर काम करना पड़ेगा, भाषा की समस्या तो बहुत बाद में आती है। 

गौरतलब है कि फरहान हाल ही में मिस मार्वल सीरीज में नजर आए थे। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब तक कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है। एक्टिंग के अलावा वह सफल निर्देशक भी हैं। अब तक उन्होंने ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, और ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।