मिस यूनिवर्स हरनाज संधू इस वक्त भारत में हैं और कई इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में हरनाज ने फैशन शो में रैम्प वॉक किया जहां उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखा। हरनाज ने अपनी तस्वीर और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बीते साल दिसंबर में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। महज 3 महीने में हरनाज का वजन काफी बढ़ गया। उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैन्स भी हैरान रह गए। अब उन्होंने इस बारे में बताया कि आखिर क्यों अचानक उनका वजन इतना बढ़ गया है।
वजन बढ़ने पर बोलीं हरनाज
हरनाज सीलिएक (celiac) नाम की बीमारी से जूझ रही है। यह खाने में मौजूद ग्लूटन के रिएक्शन से होता है। स्कूल के दिनों में उन्हें बहुत पतली होने की वजह से चिढ़ाया जाता था और अब उन्हें वेट गेन होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हरनाज ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से जिसे बुली किया गया कि “वह तो बहुत पतली है” और अब बुली किया जा रहा है कि “वह मोटी है।“ किसी को मेरे सीलिएक बीमारी के बारे में नहीं पता। यही वजह है कि मैं गेहूं का आटा और बहुत सी दूसरी चीजें नहीं खा पाती।‘
हरनाज ने आगे कहा कि जब वह अलग-अलग शहरों में रहती हैं तो शरीर में काफी बदलाव आते हैं। उन्होंने बताया, ‘जब आप किसी गांव में जाते हैं तो अपने शरीर में बदलाव देखते हैं। और मैं पहली बार न्यूयॉर्क गई थी मेरे लिए यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया है। मैं ऐसी हूं कि बॉडी पॉजिटिविटी में यकीन रखती हूं।‘
मैं खूबसूरत हूं तो आप भी हैं’
‘एक ओर मिस यूनिवर्स के प्लेटफॉर्म पर हम महिला सशक्तिकरण और बॉडी पॉजिटिविटी की बात करते हैं और अगर मैं इस सबसे गुजर रही हूं तो… मुझे पता है बहुत से लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और यह ठीक है क्योंकि यह उनकी मानसिकता है, उनकी सोच है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो हर दिन ट्रोल होते हैं भले ही वो मिस यूनिवर्स हो या नहीं। मैं उन्हें यह महसूस कराकर सशक्त बना रही हूं कि अगर मैं खूबसूरत हूं तो आप भी खूबसूरत हैं।‘
बॉडी पॉजिटिविटी पर देती हैं ध्यान
हरनाज खूबसूरती के मायने बताती हैं, ‘मेरी नजर में हर कोई खूबसूरत है। यह ऐसे होता है कि आप अपने आपको कैसे प्रस्तुत करते हैं और आपके विचार कैसे हैं। आपकी बनावट मायने नहीं रखती। अगर आप सोचते हैं कि मैं सबसे खूबसूरत लड़की हूं इसलिए मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है तो माफ कीजिएगा आप गलत हैं। मैं शायद सबसे खूबसूरत लड़की नहीं हूं लेकिन मैं सबसे बहादुर और आत्मविश्वास से भरी लड़कियों में से एक हूं जिसका मानना है कि अगर मैं मोटी हूं, मैं पतली हूं, यह मेरा शरीर है। मुझे खुद से प्यार है।’
‘मुझे बदलाव पसंद है और आपको भी इसकी सराहना करनी चाहिए क्योंकि हर कोई बदलाव से नहीं गुजर सकता। अगर आप बदलावों से गुजर रहे हैं तो खुश रहिए। अगर आप जिंदगी में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो आपको शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि इसका मतलब है कि कुछ अच्छा होने वाला है।‘
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |