ऑस्कर्स में इस बार सबसे ज्यादा अगर किसी बात के चर्चे हैं तो वह है विल स्मिथ का थप्पड़। विल स्मिथ और उनकी वाइफ की तरफ से इस मामले पर कई बयान आ चुके हैं। अब पहली बार होस्ट क्रिस रॉक ने चुप्पी तोड़ी है। बुधवार को वह बोस्टन में एक स्टैंडअप कॉमेडी शो में परफॉर्म करने गए थे उसी दौरान इस मैटर पर बोले। वहीं अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट ऐंड साइंसेज की तरफ से बताया गया है कि विल स्मिथ के खिलाफ उसी वक्त डिसिप्लिनरी ऐक्शन लिया गया था। उनसे ऑस्कर्स अवॉर्ड सेरिमनी छोड़कर जाने के लिए कहा गया था लेकिन विल ने मना कर दिया।
क्रिस ने किया घटना का जिक्र
ऑस्कर्स सेरिमनी के थप्पड़ कांड सबके लिए काफी शॉकिंग घटना थी। अब होस्ट क्रिस रॉक ने इस पर बात की है। एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने बोला, जो कुछ हुआ उस पर मैं अभी भी यकीन करने की कोशिश कर रहा हूं तो फिर कभी मैं इस घटिया घटना पर बात करूंगा। यह सीरियस होगा, यह फनी होग लेकिन फिलहाल मैं कुछ जोक्स सुनाने जा रहा हूं।
वहीं विल स्मिथ की हरकत पर अकैडमी की तरफ से स्टेटमेंट है, हम यह बात साफ कर देना चाहते है कि मिस्टर स्मिथ को सेरेमनी से जाने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हमको यह भी लगता है कि सिचुएशन को दूसरी तरह से हैंडल किया जा सकता है। अवॉर्ड देने वाली संस्था की तरफ से यह भी कहा गया कि विचार किया जाएगा कि पूरी दुनिया के सामने टेलीविजन पर असॉल्ट करने पर स्मिथ के खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जा सकता है। अगली बोर्ड मीटिंग में अकैडमी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |