कहते हैं जब एक मां कुछ करने के लिए ठान लेती है तो वह करके दिखाती है। चाहे वो होम मेकर हो या वर्किंग। टीवी एक्ट्रेसेस और दूसरे सितारे इसका उदाहरण हैं। उन्होंने बच्चों की परवरिश का तो ख्याल रखा ही, साथ ही साथ अपने काम को भी बखूबी संभाला। आज जिन हस्तियों की बात करने वाले हैं वो किसी भी महिला के लिए एक दमदार मैसेज देती हैं। इसी वजह से ये सितारे बहुत सी वर्किंग लेडी के लिए भी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। तो चलिए बताते हैं जब रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए इन बड़े नामों को बच्चों से दूर रहना पड़ा जो कि उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।
सबसे पहले बात करते हैं लॉकअप फेम निशा रावल की। पति से अलग होने के बाद निशा अपने बेटे काविश की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं। उनका बेटा अभी 4 साल का है। निशा कई बार बेटे को लेकर शो में भावुक हो जाती हैं।
पहलवान बबीता फोगाट का एक साल का बच्चा है। जब बबीता लॉकअप में थीं तो उनका बच्चा पिता के साथ था। वह कुछ दिनों पहले ही शो से एलिमिनेट हुई हैं।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |