द कश्मीर फाइल्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ रॉकेट की तरह ऊपर गया है। फिल्म को ‘बाहुबली-2’ जैसी पॉपुलैरिटी मिली है और कई मायनों में यह फिल्म एस.एस. राजामौली की फिल्म को टक्कर दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन डेढ़ हफ्ते का वक्त हो चुका है और बहुत जल्द ये फिल्म 150 करोड़ क्लब में कदम रखने जा रही है। फिल्म का शनिवार का बिजनेस और भी जोरदार रहा है और अब तक का कुल कलेक्शन 141 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है।
कोई नहीं है टक्कर में… ताबड़तोड़ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘द कश्मीर फाइल्स एक तरफा दौड़ में है, कोई भी इसकी टक्कर में नहीं है। 9वें दिन फिल्म ने 8वें दिन से भी ज्यादा कमाई की है। ये फिल्म बाहुबली-2 की तरह दूसरे हफ्ते में भी ट्रेंड कर रही है। प्रबल संभावना है कि 10वें दिन फिल्म 28 से 30 करोड़ के बीच बिजनेस कर पाने में कामयाब रहे।’
एक ही दिन में कमा लिए 24 करोड़ रुपये
तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसने 19 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया था और शनिवार को इसने 24 करोड़ 80 लाख रुपये कमा लिए। एक ही दिन में फिल्म के द्वारा किया गया ये सबसे ज्यादा कलेक्शन है। इस तरह कुल कलेक्शन 141 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है। बता दें कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस के आधार पर हैं।
साउथ में भी रिलीज की जाएगी फिल्म
इसके अलावा गौर करने की बात ये भी है कि अभी तक फिल्म साउथ में नहीं दिखाई गई है। उत्तर भारत में इसकी जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए मेकर्स ने इसे तमिल, तेलुगू और मलयालम में डब करना शुरू कर दिया है और खबर है कि जल्द ही इसे साउथ में भी रिलीज किया जाएगा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी बयां करती है।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |