बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन्स इन दिनों काफी खुश हैं। फिल्म जीरो के बाद से ही बड़े पर्दे से दूर SRK ने कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही फैन्स काफी खुश थे, वहीं बीते दिन जब शाहरुख ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। 56 की उम्र में शाहरुख खान के ऐब्स और जोरदार बॉडी देखकर फैन्स पठान के लिए काफी एक्साइटिड हो गए। लेकिन इस बीच अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R khan) ने शाहरुख की बॉडी पर तंज कसा है। केआरके (KRK) अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल केआरके ने कुछ देर पहले ही शाहरुख खान के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कमेंट किया। शाहरुख की ऐब्स वाली तस्वीर के ट्वीट पर केआरके ने लिखा, ‘भाई जान ये प्लास्टिक के ऐप्स और ऐब्स अब नहीं चलते। अब ओरिजनल का जमाना है।’केआरके इस ट्वीट पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें होपलेस कहा है तो दूसरे ने कहा कि 56 की उम्र में तू तो ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता। केआरके को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपशब्द भी कहे हैं। वैसे याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब केआरके अपने किसी ट्वीट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं।
क्या था शाहरुख का पोस्ट
बीते दिन शाहरुख की तस्वीर आते ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। तस्वीर में वह ‘पठान’ अवतार में शर्टलेस हैं। उन्होंने अपने दोनों हाथों से दो रस्सियों को पकड़ रखा है। वह अपने 8 पैक ऐब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वह कैमरे के दूसरी ओर देख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे… ऐप्स और ऐब्स सब बना डालूंगा।’ बता दें कि उनका यह कैप्शन डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऐड कैम्पेन का हिस्सा है जिसकी टैगलाइन है, ‘थोड़ा रुक शाहरुख।’
कब रिलीज होगी पठान
पठान के मेकर्स की ओर से रिलीज डेट अनाउंसमेंट का एक वीडियो (Pathaan Teaser) शेयर किया था, जिसमें दीपिका और जॉन के लुक का खुलासा हो चुका है। वीडियो के लास्ट में शाहरुख खान की परछाई और उनकी दमदार आवाज सुनाई पड़ती है। इस वीडियो में शाहरुख खान ने झटके से अपना लुक दिखाने की कोशिश की है लेकिन उन्होंने वादा किया है कि जल्द ही फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।