सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी के किरदार में आती हैं। शो में कपिल शर्मा के साथ उनकी नोक झोंक चलती रहती है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आता है। सुमोना पिछले कई एपिसोड में कपिल के शो में नजर नहीं आई हैं जिसके बाद से ऐसी चर्चा चल पड़ी कि वह शो को अलविदा कहने वाली हैं क्योंकि वह एक नया शो कर रही हैं। अब सुमोना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए फैन्स को खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि वह कपिल के शो में काम करती रहेंगी। अभी वह दूसरे शो में व्यस्त हैं इस वजह से वह नजर नहीं आ रही हैं।
बंगाली शो कर रहीं सुमोना
सुमोना इस वक्त ट्रैवेल बेस्ड शो कर रही हैं जिसकी शूटिंग एक महीने में पूरी होगी। इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए सुमोना ने कहा, ‘मैं यहां स्पष्ट कर दूं कि मैंने द कपिल शर्मा शो नहीं छोड़ा है, ना ही ऐसा करने का इरादा है।‘ उन्होंने आगे बताया कि वह इस वक्त शोनार बांग्ला शो के साथ एक महीने के लिए जुड़ी हैं। ट्रैवेल उनका पैशन है और बंगाली होने पर उन्हें गर्व है, यह शो इन दोनों का ही मिश्रण है।
कपिल के शो के साथ सुमोना अब दूसरे नए प्रोजेक्ट पर भी ध्यान दे रही हैं। सुमोना का यह ट्रैवेल बेस्ड शो बंगाल के अलग-अलग जगहों को उनकी नजरों से दिखाया जाएगा। यह शो 10 एपिसोड का होगा जिसमें सुमोना विस्तार से चर्चा करती दिखेंगी।
पहले भी शो छोड़ने की थीं अटकलें
बता दें कि जब कपिल शर्मा शो का जब दूसरा सीजन शुरू होने वाला था तब भी सुमोना के शो से अलग होने की खबरें आई थीं। उस वक्त प्रोमो में सुमोना नहीं थीं जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे। हालांकि बाद में सुमोना ने स्पष्ट किया कि वह शो का हिस्सा हैं।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |