उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लगभग हर दिन उनका एक वीडियो आता है। कभी वह पपराजी के सामने पोज देती हैं तो कभी खुद के सोशल मीडिया पेज पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके कपड़ों को लेकर हाल ही में सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कमेंट करते हुए उनके फैशन सेंस को घटिया बताया। जिसके बाद उर्फी भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि यही बात क्या वह स्टारकिड्स के लिए कह सकती हैं। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं चल रही थी इस बीच एक्ट्रेस कश्मीरा शाह इसमें कूद पड़ीं। अब उर्फी ने कश्मीरा को करारा जवाब दिया है।
कश्मीरा पर उर्फी ने क्या कहा
कश्मीरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ऐसे लोगों पर बातें करना पसंद नहीं करतीं जो कपड़े कांट-छांटकर पहनते हैं। शुक्रवार को उर्फी पपराजी के सामने आईं। जब उनसे कश्मीरा शाह के बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो कहीं नहीं दिखती हैं। उर्फी ने कहा, ‘हां, मैंने पढ़ा जो उन्होंने कहा है। मतलब क्यों? आपने जो बयान बोले हैं कोई वैलिड प्वॉइंट तो लिखो यार… ये क्या है कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं रियल लाइफ में नहीं। फिर तो आप तो दोनों में ही नहीं हो, तो क्या फायदा?’
वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। यूजर्स उर्फी की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक ने लिखा- ‘जबरदस्त रिप्लाई।‘ एक अन्य ने कहा, ‘आखिरी लाइन से आग लगा दी।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जो इसने कश्मीरा के बारे में बोला परफेक्ट।‘
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कश्मीरा की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘यह पब्लिक अपीयरेंस था लेकिन फिर से वही मैं कपड़े काटती हूं और पब्लिक में जा रही हूं।‘
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |