Placeholder canvas

West Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी का गोल्डन चांस, 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी.. योग्यता 10वीं पास

West Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने लगभग 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए युवा 17 दिसंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकेंगे.

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway Recruitment 2022) की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस के पदों पर कुल 2521 भर्तियां निकाली गई हैं. हालांकि इन पदों पर सामान्य श्रेणी के अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी सीटें रिजर्व की गई हैं. जो युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 17 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

West Central Railway Recruitment 2022: किस श्रेणी के लिए कितने पद

पश्चिम रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2521 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया है. इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1046 पद रखे गए हैं.

वहीं आरक्षित वर्ग की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए 375 पद सुरक्षित रखे गए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमश: 181 और 654 पद रखे गए हैं. इसके साथ ही रेलवे ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी 245 पद आरक्षित रखे हैं.

West Central Railway Recruitment 2022: योग्यता और चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/ एससीवीटी से संबद्ध) होना चाहिए.

इस पद के लिए अभ्यार्थी की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का चयन 10वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. रेलवे की तरफ से लिस्ट तैयार होने के बाद एक शॉर्ट लिस्ट बनाई जाएगी और योग्य उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Jio यूजर्स Free में चलाएं 5G इंटरनेट! मिलेगी 1Gbps की हाई स्पीड, ऐसे कैसे करें इस्तेमाल

आवेदन शुल्क

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती (West Central Railway Recruitment 2022) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक कर सकते हैं.