TTT
TTT

मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत बंपर वैकेंसी निकाली हैं। राज्य में संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के शहरी स्वास्थ्य और कल्याण के लिए 1,222 पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को स्ट्रेटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 मई 2022 है।

वैकेंसी डिटेल
स्टाफ नर्स- 611
फार्मासिस्ट- 611

योग्यता
संविदा स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम या बीएससी (नर्सिंग) किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।

वहीं, संविदा फार्मासिस्ट के लिए 12वीं पास होने के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही एमपी फार्मेसी काउंसिल के रजिस्टर्ड होना जरूरी हैं।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।

सैलरी
इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स को 20000 रुपए प्रतिमाह और फार्मासिस्ट को 15000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

NHM MP Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट sams.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के तहत शहरी स्वास्थ्य और कल्याण के लगभग 1,222 संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.