Placeholder canvas

Yuanbao EV: चीन ने मार्केट में उतारी ALTO से भी बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 33,900 में मिलेगी, 200KM चलेगी

Yuanbao EV: चीनी वाहन निर्माता Beijing Auto Works (BAW) ने एक ऐसी कार लॉन्च की है चीन में जो 170km तक का सफर तय सकती है, इस इलेक्ट्रिक मिनी कार का नाम Yuanbao है। Yuanbao एक 3 दरवाजों वाला इलेक्ट्रिक मिनी EV है। युआनबाओ के 4 मॉडल 120 km और 170 km तक रेंज के आधार पर उपलब्ध हैं।

BAW Yuanbao EV एक स्क्वाअर बॉडी शेप, साउंड रेकटेंगुलर हेडलाइट्स और एक बंद ग्रिल फ्रंट डिजाइन से लैस है। BAW Yuanbao में 155/65 आर13 टायर स्टील रिम्स और व्हील कवर के साथ डिजाइन है।

BAW Yuanbao चीनी कल्चर पर बेस्ड है। BAW ने फिलहाल Yuanbao EV की रिलीज की तारीख के बारे में अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। BAW Yuanbao में 200kW रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।

Yuanbao EV के लिए दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जो कि 9.6kWh और 13.6kWh है। Yuanbao में एक सराउंड कैमरा सिस्टम दिया गया है जो किसी भी समय 360 डिग्री व्यू दिखाता है। कार फ्रंट में डिस्क ब्रेक हैं जबकि रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 10 हजार रुपए में घर लें आए ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने

चीन की कंपनियां उपयोगी आयटम्स को बेहद सस्ते रेट पर बाजार में इंट्रोड्यूस कराती हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में चनी प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने की वजह से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हुआ है। ऐसे में चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling HongGuang) एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है.

एक साल में तोड़ा बिक्री का रिकार्ड

होंगगुआंग की मिनी इलेक्ट्रिक कार एक बेहद सफल कार मानी जाती है। बीते साल 2020 में होंगगुआंग ने मिनी इलेक्ट्रिक कार की 119,255 यूनिट्स की ब्रिकी की थी। बीते साल यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी थी।