IMG 22042022 025122 800 x 400 pixel
IMG 22042022 025122 800 x 400 pixel

उत्तर प्रदेश में घर बनाने वाले लोगों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ सकती है। प्रदेश में घर बनाना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से घर बनाने वाले मटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

ईंट, माैरंग, सरिया के बाद अचानक सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी 35 से 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। अचानक बढ़ी कीमतों को लेकर कंपनी ने अभी किसी भी तरह की बात स्पष्ट नहीं की है।

दाम बढ़ने से क्रेता और व‍िक्रेता दोनों परेशान –

अचानक बड़े कीमतों को लेकर एक तरफ जहां घर बनाने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ सीमेंट कारोबारियों में भी इसको लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि अचानक इतनी वृद्धि से चले रहे निर्माण कार्यों में ब्रेक लगेगा।

भवन निर्माण पर पडे़गा सीधा असर

आपको बता दें कि अचानक बढ़ी हुई कीमतों का सीधा असर घर बनाने वाले लोगों पर पड़ा है।
लोगों का कहना है कि अचानक से बड़े हुए कीमतों के कारण हमें काफी परेशानी हो रही है और घर बनाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है।

आमतौर पर अभी तक कंपनियां अधिकतम दस रुपये प्रति बोरी का इजाफा करती थीं। लेकिन अचानक कंपनियों ने मनमाने तरीके से सीमेंट के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी कर दी है। लोगों का कहना है कि पहले कीमतों में खुशी बढ़ोतरी होती थी लेकिन अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ोतरी होने से काफी ज्यादा परेशानियां बढ़ सकती है और साथ ही साथ इससे भवन निर्माण के ऊपर भी काफी नकारात्मक असर पड़ेगा।

सीमेंट के दाम इस प्रकार हैं

ब्रांड 10 अप्रैल 12 अप्रैल को रेट
एसीसी 410 460
अल्ट्राटेक 390 440
बिरला सम्राट 350 400
अंबुजा 360 395
बांगुर 380 415
केजेएस 300 330
(नोट: इस रेट में अंतर हो सकता है न्यूज़ बुलेटिन इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेता कि ये दाम पर्फेक्ट है )


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.