IMG 25042022 203525 800 x 400 pixel
IMG 25042022 203525 800 x 400 pixel

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग ट्विटर के नए मालिक बन सकते हैं. एलन मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी करीब 4152 रुपये कैश की बोली लगाई थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के बोर्ड ने मस्क की इस पेशकश को मंजूरी दे दी है. हालांकि एलन मस्क या ट्विटर ने अब तक इस सौदे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

सवा तीन लाख करोड़ रुपये का सौदा


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर (Twitter) किसी भी वक्त 43 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये के इस सौदे को हरी झंडी दिखा सकता है. सूत्रों ने यह भी कहा कि यह संभव है कि डील आखिरी मिनट में टूट जाए. बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर फंडिंग की व्यवस्था कर ली है.

एलन मस्क पहले ही खरीद चुके हैं 9.2 फीसदी हिस्सेदारी

एलन मस्क पहले ही ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुके हैं. ट्वीटर के सर्वाधिक 10.3 प्रतिशत शेयर एसेट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ग्रुप के पास है. सऊदी अरब के शहजादे अल-वलीद बिन तलाल के पास करीब 5.2 प्रतिशत शेयर हैं. इन्होंने पहले एलन मस्क की पेशकश ठुकरा दी थी.

ट्विटर को क्यों खरीदना चाहते हैं मस्क

बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने 14 अप्रैल को ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण का वित्त पोषण कैसे करेंगे. एलन मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.