दुनिया की बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी होल्सिम लिमिटेड हिन्दुस्तान से अपना कारोबार समेटने पर विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी संभावित खरीदारों के नाम पर भी विचार कर रही है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार संभावित खरीदारों की सूची में अडानी ग्रुप और JSW शामिल हैं.
इस डील के लिए होल्सिम लिमिटेड और अन्य कारोबारी घरानों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस पूरे मामले में होल्सिम लिमिटेड की तरफ से भी किसी तरह का बयान देने से इनकार किया गया है.
अंबुजा में 63.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी
आपको बता दें होल्सिम लिमिटेड की अग्रणी सीमेंट ब्रांड अंबुजा सीमेंट में 63.1 प्रतिशत की हिसेदारी है. अंबुजा की मार्केट वैल्यू करीब 9.6 अरब डॉलर है. इसके अलावा होल्सिम लिमिटेड के अधीन ही ACC सीमेंट भी आता है.
जानकारों की तरफ से उम्मीद जताई गई होल्सिम लिमिटेड के इस कदम से देश के सीमेंट बाजार पर सीधा असर पड़ेगा, इससे आने वाले समय में सीमेंट के दाम में इजाफा हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, विचार-विमर्श शुरुआती चरण में है और फिलहाल लेनदेन नहीं हो सकता है. इस महीने अंबुजा के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की तेज़ी आई है l
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.