भारत में गर्मी तेजी से बढ़ गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 15 मई को 47 डिग्री तापमान रहा. गर्म हवाओं के साथ तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. गर्मी की अभी शुरुआत ही हुई है, आगे चलकर गर्मी और भीषण पड़ने वाली है. कई लोग AC अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही एकमात्र ऑप्शन बचता है और वो है कूलर.
क्या आप जानते हैं मार्केट में एक ऐसा कूलर भी है, जो बिल्कुल AC की एहसास कराएगा, लेकिन मजा कूलर का देगा. कम बिजली में यह कूलर AC जैसी ठंडी हवा देगा. Symphony ने हाल ही में नया कूलर पेश किया है, जो AC की तरह दीवार पर टंग जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
रिमोट से होगा सारा काम
हम बात कर रहे हैं Symphony Cloud के बारे में. यह दिखने में बिल्कुल स्प्लिट ऐसी की तरह लगता है. लेकिन है कूलर. इसे रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा और बार-बार पानी डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote
Symphony Cloud Personal Cooler की क्षमता 15 लीटर है. यानी इसमें 15 लीटर का वॉटर टैंक है. यह करीब 2000 sq ft एरिया तक ठंडक देता है. यह थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है. तेज गर्मी में भी यह घर को ठंडा कर सकता है. ह्यूमिडिटी को दूर करने के लिए इसमें Dehumidifying सिस्टम दिया गया है. यह रिमोट से काम करेगा. यानी बार-बार उठने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote Price
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote की लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 11,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कूलर पर 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कूलर पर बैंक ऑफर भी है, जिससे कूलर की कीमत काफी कम हो जाएगी. इसके अलावा EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. कूलर को EMI के जरिए हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.