IMG 15062022 135703 800 x 400 pixel
IMG 15062022 135703 800 x 400 pixel

गर्मियों के मौसम में भारत के ज्यादातर शहरों में तापमान 40° के ऊपर भी चला जाता है. लोग इस तपती गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में पंखे, कूलर या एसी का इस्तेमाल करते हैं. लगभग सभी घरों में पंखे लगे रहते हैं और उन पंखों में तीन ब्लेड लगे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बाजार में कुछ ऐसे पंखे भी आने लगे हैं, जिसमें चार ब्लेड लगे होते हैं. चार ब्लेड वाले पंखे ज्यादातर विदेशों में देखने को मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि तीन और चार ब्लेड वाले पंखों में क्या अंतर है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है.

विदेशों में लगते हैं 4 ब्लेड वाले पंखे
विदेशों में जैसे अमेरिका, रूस या ठंडे देशों में चार ब्लेड वाले पंखे लगाए जाते हैं. यहां तो हर घर में एयरकंडीशनर लगा होता है. ऐसे में इन घरों में चार ब्लेड वाले पंखे एसी के सप्लीमेंट के तौर पर लगाए जाते हैं. यानी इनका इस्तेमाल कमरे में एसी की हवा फैलाने के लिए किया जाता है.

भारत में लगते हैं तीन ब्लेड वाले पंखे
वहीं, भारत में आपको हर घर में अक्सर तीन ब्लेड वाले पंखे मिल जाएंगे. यहां पंखों का इस्तेमाल कमरे में हवा के लिए किया जाता है. घरों में एसी काफी कम लगे होते हैं. ऐसे में हवा के लिए इन पंखों को लगाया जाता है. चार ब्लेड के पंखों के मुकाबले तीन ब्लेड वाले पंखे हल्के होते हैं और काफी तेज चलते हैं. इसी वजह से भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे यूज होते हैं.

तीन और चार ब्लेड वाले पंखों के बीच का अंतर
दरअसल, चार ब्लेड वाले पंखे तीन के मुकाबले ज्यादा बिजली खींचते हैं. ऐसे में बिजली की बचत के लिए भारत में ज्यादातर लोग तीन ब्लेड वाले पंखों का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा बाजार में चार ब्लेड वाले पंखे ज्यादा महंगे मिलते हैं. कम पैसों के कारण लोग तीन ब्लेड वाले पंखे ही खरीदना पसंद करते हैं.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.