Placeholder canvas

Volkswagen ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में पहुंचा देगी दिल्ली से वैष्णो देवी!

Volkswagen Electric Car: जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने मार्केट एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। Volkswagen ID.7 एक इलेक्ट्रिक सिडैन है जो फॉक्सवैगन ID लाइनअप की फ्लैगशिप कार है। अपकमिंग कार की सबसे बड़ी खूबी इसकी रेंज है।

एक बार फुल चार्ज करने पर Volkswagen ID.7 700km (WLTP) की दूरी तय कर सकती है। यानी आप दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर आसानी से पूरा कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक सिडैन को दो वेरिएंट्स- प्रो और प्रो एस में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही मॉडल में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) ऑप्शन मिलेगा।

पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का चलन बढ़ रहा है। पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की जगह लोग इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियों ने भी लाइनअप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मौजूदगी को बढ़ा दिया है। यूरोपियन ऑटो कंपनी भी Volkswagen ID.7 के साथ इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

Volkswagen ID.7: प्रो वेरिएंट

फॉक्सवैगन की नई कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें 77kWh और 82kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा। ID.7 के सस्ते वेरिएंट में छोटे बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। ये मॉडल सिंगल चार्ज पर 617km (WLTP) का फासला तय करेगा। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के सस्ते वर्जन का नाम प्रो है।

Volkswagen ID.7: प्रो एस वेरिएंट

प्रो एस महंगा वेरिएंट है और इसमें बड़े बैटरी पैक की पावर मिलेगी। एक बार चार्ज करने पर आप इससे 700km (WLTP) का सफर आसानी से कवर कर सकते हैं। दिल्ली से वैष्णो देवी की दूरी करीब 655km है। इस हिसाब से सिर्फ बार चार्ज करने पर ही आप ये सफर पूरा कर पाएंगे। प्रो एस वर्जन मात्र 6 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Volkswagen ID.7: फीचर्स

Volkswagen ID.7 काफी शानदार फीचर्स के साथ दस्तक देगी। इसमें 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा स्लीक ड्राइवर डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले, मसाज सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार को इस साल यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल, कंपनी ने इंडिया में लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, बड़ी मार्केट को देखते हुए फॉक्सवैगन नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर सकती है।