मध्यप्रदेश के लोगों का वैष्णोदेवी (Vaishno Devi) जाना और आसान हो गया है। ट्रेन के बाद अब यह हवाई यातायात से भी जुड़ गया है। अब इंदौर से सीधे जम्मू फ्लाइट शुरू हो जाने से बड़ी संख्या में लोगों का समय भी बचेगा।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को दिल्ली से वर्चुअल कार्यक्रम में इंडिगो (Indigo) की इंदौर-जम्मू उड़ान का उद्घाटन किया। सोमवार को इंदौर से पहली फ्लाइट ने जम्मू के लिए उड़ान भरी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर की जनता के लिए सौगात है। मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक केंद्र और देश के स्वच्छतम शहर इंदौर से उत्तर में मंदिरों के शहर जम्मू के लिए पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ कर नागरिक उड्डयन में एक नए अध्याय की शुरुआत की।
इंदौर से जम्मू के लिए इंडिगो की यह उड़ान सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी। इसका किराया भी कम है। इंडिगो की ओर से कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस फ्लाइट का उद्घाटन किया। इंदौर से जम्मू के बीच सप्ताह में चार दिन यह उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जम्मू से इंदौर की वापसी की उड़ानें भी इन्हीं चार दिनों में वापस आएगी।
इंदौर में खुशियां
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से वर्चुअली इंदौर-जम्मू विमान सेवा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह एवं रि. जनरल वीके सिंह भी वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। इंदौर में मध्यप्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। अतिथियों ने यात्रियों को टिकट भी सौंपे।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |